व्हाट्सऐप चैनल सस्पेंड होने पर रिव्यू के लिए कर सकेंगे अनुरोध, मिलेंगे कई फीचर्स
व्हाट्सऐप वर्तमान में चैनल मालिकों को अपने सस्पेंड चैनल के लिए रिव्यू या समीक्षा का अनुरोध करने की अनुमति देने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर चैनल के रिव्यू की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाता है। इससे चैनल मालिक स्पष्टीकरण मांगने और किसी भी संभावित उल्लंघन को अधिक प्रभावी ढंग से पता करने में सक्षम होंगे। एंड्रॉयड के लिए ये नया अपडेट बीटा यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
रिव्यू के लिए मिलेंगे ये 4 विकल्प
यूजर अपने चैनल का रिव्यू क्यों चाहते हैं इसके लिए 4 विकल्प दिए गए हैं। इनमें कुछ अपडेट को गलत समझा गया, यह चैनल सभी चैनल गाइडलाइंस का पालन करता है, ऐसे अपडेट की अनुमति दी जानी चाहिए और इस चैनल को बंद नहीं किया जाना चाहिए जैसे विकल्प हैं। यह प्रक्रिया रिव्यू को बेहतर बनाने के साथ व्हाट्सऐप मॉडरेटरों के लिए भी बेहतरीन है, जिससे तेजी से और अधिक सटीक तरीके से मूल्यांकन करने में सुविधा होती है।
चैनल के लिए यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपने चैनल यूजर्स के अनुभव का बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रही है। कंपनी अपने चैनल के लिए यूजरनेम नामक एक नए फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत किसी चैनल के एडमिन अपने चैनल का यूजरनेम सेट कर सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद यूजर अपने चैनल की पहचान सबसे अलग रख सकेंगे। इससे लोगों को असली और नकली चैनल को लेकर कोई भ्रम भी नहीं होगा।
किसी को भी एडमिन बना सकेंगे चैनल मालिक
व्हाट्सऐप न्यू चैनल एडमिन नाम के एक अन्य फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप चैनल के एडमिन अपनी पहचान के किसी अन्य सदस्य को भी अपने चैनल का एडमिन बना सकेंगे। इससे चैनल मालिक के लिए अपने चैनल को संभालना काफी आसान हो जाएगा, जिससे वह और बेहतर तरीके से अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकेंगे। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और इसे जल्द सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
चैनल में चला सकेंगे पोल
कंपनी एक और फीचर चैनल पोल्स पर काम कर रही है। इससे चैनल एडमिन अपने चैनल में पोल चला सकेंगे। इससे चैनल एडमिन के लिए अपने फॉलोवर्स की पसंद और नापसंद के साथ ही उनके मत को जानना आसान हो जाएगा। चैनल के लिए पोल फीचर उपलब्ध होने के बाद एडमिन इसका उपयोग अपने चैनल में अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करके कर सकेंगे। सिक्योरिटी के लिहाज से पोल में हिस्सा लेने वाले फॉलोअर्स का नंबर दूसरे फॉलोअर्स को नहीं दिखेगा।