व्हाट्सऐप चैनल के मालिक किसी को भी बना सकेंगे एडमिन, जल्द आएगा नया फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए न्यू चैनल एडमिन नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप चैनल के मालिक अपने कांटेक्ट के किसी अन्य सदस्य को भी एडमिन बना सकेंगे। न्यू चैनल एडमिन फीचर आने के बाद किसी भी यूजर के लिए अपने चैनल को संचालित करना काफी आसान हो जाएगा, जिससे वह और बेहतर तरीके से अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकेगा।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
न्यू चैनल एडमिन फीचर का उपयोग चैनल के मालिक किसी सामान्य ग्रुप में एडमिन को जोड़ने के तरीके से कर सकेंगे। अपने किसी चैनल में नए एडमिन को जोड़ने के लिए चैनल के इनफार्मेशन सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको फारवर्ड, शेयर और चैनल सेटिंग्स के साथ-साथ एक नया इनवाइट एडमिंस विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपने कांटेक्ट से किसी को भी एडमिन बनने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप चैनल में वॉइस मैसेज और स्टीकर भेजना होगा संभव
कंपनी इन दोनों अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए वॉइस मैसेज और स्टीकर फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप चैनल के एडमिन अपने फॉलोवर्स के साथ चैनल में वॉइस मैसेज और स्टीकर भी शेयर कर सकेंगे। चैनल में एडमिन वर्तमान में यूजर्स के साथ केवल टेक्स्ट, वीडियो, फोटो इमोजी और GIF जैसी फाइल्स शेयर कर पाते हैं। कंपनी भविष्य के अपडेट में इन फीचर्स को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।