Page Loader
ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, जानिए इससे बचने का तरीका
ऑनलाइन नौकरी चुनते समय सावधान रहने की जरूरत है (तस्वीर: फ्रीपिक)

ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, जानिए इससे बचने का तरीका

Oct 20, 2024
06:13 pm

क्या है खबर?

नौकरी दिलाने के नाम लोगों से ठगी करने के आरोप में गुरूग्राम की पुलिस ने युवती सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी कॉल कर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अकाउंट में रुपये डलवाकर ठगी करते थे। इससे पहले भी आपने ऑनलाइन जॉब ठगी से संबंधित कई खबरें पढ़ी होंगी। तकनीक के बदलते दौर के साथ इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन जॉब धोखाधड़ी को कैसे पहचानें और इससे कैसे बचें।

तरीका 

ठग ऐसे फैलाते हैं जाल 

ऐसे मामलो में ठगी करने वाले सोशल मीडिया, ऑनलाइन मेसेंजर, SMS या कॉल करके अपना जाल फैलाते हैं और वर्क फ्रॉम होम के जरिए कुछ घंटे के काम के बदले अच्छे वेतन का लालच दिया जाता है। नौकरी की ज्यादा जरूरत वाले और बेरोजगार इनके जाल में आसानी से फंस जाते हैं। ट्रेनिंग देने के नाम पर अपने अकांउट में पैसा डलवाते हैं। साथ ही संदिग्ध लिंक के माध्यम से उनके अकाउंट तक पहुंच कर उसे साफ कर देते हैं।

पहचान 

ऐसे कर सकते हैं ठगी की पहचान 

नौकरी के नाम पर ठगी का पता जॉब नोटिफिकेशन या विज्ञापन की भाषा से ही पता चल जाती है। जॉब ऑफर में भाषा स्पष्ट ना हो या बहुत-सी गलतियां दिखें तो समझ जाएं कि कुछ गोलमाल है। बिना रिज्यूमे या काबिलियत देखे दिन में कुछ घंटे के काम के बदले आकर्षक सैलरी ऑफर की जा रही और काम भी नहीं बताया जाता है। इसके अलावा अर्जेंट हायरिंग जैसी मांग की गई है तो यह धोखाधड़ी की तरफ इशारा करता है।

बचाव 

इस तरह कर सकते हैं बचाव 

इस तरह के झांसे में आने से बचने के लिए सबसे सही तरीका है कि नौकरी तलाशने के लिए विश्वसनीय जॉब साइट्स का ही सहारा लें। सोशल मीडिया पर आने वाले लुभावने विज्ञापनों के बहकावे में आकर किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। नहीं तो साइबर अपराधी तक आपकी निजी जानकारी पहुंच जाएगी, जिससे वह आपका अकाउंट खाली कर देगा। इसके अलावा ऐसी किसी भी जाॅब की ट्रेनिंग के लिए राशि ट्रांसफर या कोई जानकारी शेयर न करें।