ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता की इमारत से गिरने से मौत
ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की आज गुरूग्राम में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि ऊंची इमारत से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 54 स्थित द क्रेस्ट सोसायटी की 20वीं मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव
पोस्टमार्टम के बाद रमेश अग्रवाल का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है। बता दें कि रमेश अग्रवाल को 7 मार्च को अपने बेटे रितेश की शादी में देखा गया था।
मौत की परिस्थितियों पर परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं- DCP
गुरुग्राम पूर्व के DCP वीरेंद्र विज ने कहा कि पुलिस को शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे घटना की सूचना मिली। उन्होंने कहा, "पुलिस को बताया गया कि रमेश अग्रवाल बहुमंजिला इमारत की 20वीं मंजिल से अपने घर की बालकनी से गिर गए थे। उनकी मृत्यु के समय उनकी पत्नी, बेटा रितेश और उनकी नवविवाहित पत्नी घर पर थे। अपार्टमेंट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मौत की परिस्थितियों को लेकर परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।"
सभी लोग हमारी निजता का सम्मान करें- रितेश
रितेश अग्रवाल ने दुख के इस समय में सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। रितेश ने कहा, "भारी मन से, मेरा परिवार और मैं यह साझा करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक और ताकत, मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने पूरा जीवन जिया और हम लोगों को हर दिन प्रेरित किया। उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।"
दूसरी इमारत में है बेटे का निवास- रिपोर्ट
रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ बहुमंजिला अपार्टमेंट में रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनके बेटे का निवास उस इमारत में नहीं है।
इसी हफ्ते रितेश-गीतांशा ने की शादी
29 वर्षीय रितेश अग्रवाल ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही फार्मेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक गीतांशा सूद के साथ शादी की है। रितेश ने दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में भव्य रिसेप्शन किया। रितेश के रिसेप्शन समारोह में पेटीएम के विजय शेखर शर्मा, सॉफ्टबैंक के मासायोशी सन, भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर, भारती एयरटेल के सुनील मित्तल और कई राजनितिक जगत की भी कई हस्तियां शामिल हुई थीं।
ओडिशा से ताल्लुक रखता है रितेश का परिवार
रितेश अग्रवाल का परिवार ओडिशा के रायगड़ा से ताल्लुक रखता है। रितेश IIT की तैयारी के लिए कोटा जाने से पहले ओडिशा में ही सिम कार्ड बेचते थे। कोटा में रितेश का मन नहीं लगा और वो माता-पिता को बिना बताए दिल्ली आ गए थे। स्कूली दिनों से ही एंटरप्रेन्योर बनने की चाहत रखने वाले रितेश ने 2013 में अपना स्टार्टअप ओयो रूम्स शुरू किया। 7-8 साल साल में ही उनका ये बिजनेस हजारों करोड़ की कंपनी बन गई।