गुरूग्राम: बिना कपड़ों के सड़क पर दौड़ा विदेशी, लोगों ने पेड़ से बांधकर पुलिस को बुलाया
हरियाणा के गुरूग्राम में एक विदेशी को लोगों ने सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ते देखा तो उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। विदेशी नागरिक नाइजीरिया का बताया जा रहा है। उसे मेडिकल जांच के लिए सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 6 बजे सेक्टर 69 के ट्यूलिप चौक के पास सड़क के बीच नग्न अवस्था में एक व्यक्ति दौड़ता देखा गया, जिससे यातायात ठप हो गया।
अगर मानसिक स्थिति ठीक हुई तो केस दर्ज होगा- पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने नग्न दौड़ते शख्स को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वह एक गांव की ओर भागा, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। बादशाहपुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मदन लाल का कहना है कि अगर व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक पाई जाती है तो उसके खिलाफ केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी वह अस्पताल में भर्ती है।