कहीं हैक तो नहीं हुआ आपका अकाउंट? पता लगाएगा गूगल का पासवर्ड चेकअप टूल
इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले हर यूजर पर हैकिंग का खतरा लगातार बना रहता है। यूजर्स जो भी अकाउंट्स इस्तेमाल करते हैं, उनके पासवर्ड्स एक तरह की चाभी की तरह काम करते हैं। हैकर्स इसी पासवर्ड का पता लगाने की कोशिश करते हैं और अकाउंट में सेंध लगाकर यूजर्स को नुकसान पहुंचाते हैं। मजबूत पासवर्ड तय करता है कि अकाउंट कितना सुरक्षित रहेगा और गूगल का पासवर्ड चेकअप टूल इसमें आपकी मदद कर सकता है।
गूगल यूजर्स के लिए लाई है टूल
सोशल मीडिया अकाउंट्स से लेकर ई-रीटेल अकाउंट्स तक मजबूत पासवर्ड्स का इस्तेमाल हैकर्स और अटैकर्स से बचने के लिए जरूरी है। गूगल साल 2019 में पासवर्ड चेकअप नाम का गूगल क्रोम एक्सटेंशन लेकर आई थी, जो यूजर्स को थर्ड-पार्टी लॉगिन की चेतावनी देता था। अब इस एक्सटेंशन को बंद कर ऑनलाइन पासवर्ड मैनेजर में इसका इंटीग्रेशन कर दिया गया है। यूजर्स अब पासवर्ड मैनेजर में जाकर पता कर सकते हैं कि उनका पासवर्ड सुरक्षित है या नहीं।
ऑनलाइन पासवर्ड चेकअप टूल करें इस्तेमाल
यूजर्स को www.passwords.google.com पर जाने पर पासवर्ड मैनेजर पेज दिखता है और इसी में पासवर्ड चेकअप टूल मिलता है। अगर आपने क्रोम में अपने किसी अकाउंट में लॉगिन कर रहे हैं तो यह टूल पासवर्ड लीक होने जैसी स्थिति में चेतावनी देगा। यह टूल आपसे बताएगा कि इस्तेमाल किया जा रहा पासवर्ड पहले लीक हो चुका है और इसे फौरन बदला जाना चाहिए। इस तरह यूजर्स को अकाउंट हैक होने की जानकारी मिल जाएगी।
ऐसे काम करता है पासवर्ड चेकअप टूल
गूगल ने बताया है कि यूजर्स के लॉगिन डीटेल्स चेक करने के लिए क्रोम पहले यूजरनेम और पासवर्ड को एनक्रिप्ट करता है। इसके बाद एनक्रिप्टेड डीटेल्स गूगल को लीक हुए डाटा से मिलान के लिए भेजे जाते हैं। अगर क्रोम को एनक्रिप्टेड डाटा सेट में पासवर्ड या यूजरनेम मिलता है तो यूजर को चेतावनी दी जाती है और पासवर्ड बदलने को कहा जाता है। पासवर्ड में नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स इस्तेमाल करना उसे मजबूत बनाता है।
मैन्युअल तरीके से भी कर सकते हैं चेक
गूगल का नया टूल ऑटोमैटिक तरीके से काम करता है लेकिन यूजर्स को सेव किए गए पासवर्ड्स का मैन्युअल चेकअप का विकल्प मिलता है। गूगल पासवर्ड चेकअप टूल पर जाने के बाद आपको पासवर्ड चेक का विकल्प मिलता है। इसके बाद गूगल अकाउंट में लॉगिन करने के बाद पासवर्ड डाटा दिख जाएगा। पासवर्ड वीक होने पर सामने उसका स्टेटस दिख जाएगा और पासवर्ड में बदलाव करने के बाद यह स्टेटस भी बदल जाएगा।
ऐक्टिविटी पेज पर लगा सकते हैं पासवर्ड
गूगल ने यूजर्स के 'वेब एंड ऐक्टिविटी' पेज को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने से जुड़ा फीचर भी दिया है। वेब एंड ऐक्टिविटी पेज पर दिखता है कि यूजर्स ने गूगल की सर्विसेज पर क्या-क्या किया है। नए फीचर के साथ हर बार ऐक्टिविटी पेज खोलने पर यूजर्स से पासवर्ड पूछा जाएगा। यूजर्स इस वेबसाइट पर जाने के बाद अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें 'मैनेज माय ऐक्टिविटी' वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।