
सोमवार रात लंबे वक्त तक डाउन रहीं गूगल, यूट्यूब और जीमेल सेवाएं
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की सेवाएं पिछली रात लंबे वक्त के लिए डाउन रहीं और यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इंटरनेट आउटेज के मामलों को मॉनीटर करने वाली डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने दिखाया कि गूगल, यूट्यूब और जीमेल यूजर्स लंबे वक्त तक इन्हें ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे।
यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें गूगल, जीमेल और यूट्यूब में लॉग-इन करते वक्त दिक्कत हुई।
सबसे ज्यादा उत्तरी अमेरिका के यूजर्स के साथ यह दिक्कत आई।
परेशानी
यूट्यूब और गूगल ड्राइव में भी दिक्कत
हजारों यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें गूगल, जीमेल और यूट्यूब ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है।
यूजर्स ने लिखा कि उन्हें गूगल ड्राइव ओपेन करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि, अब यूजर्स गूगल की सेवाएं पहले की तरह ऐक्सेस कर पा रहे हैं और इस दिक्कत को फिक्स कर दिया गया है।
गूगल ने इस परेशानी और आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और ऐसा होने की वजह नहीं बताई है।
रिपोर्ट
सोमवार देर रात सामने आई दिक्कत
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार देर रात यूजर्स के लिए आउटेज शुरू हुआ।
दुनियाभर से 3,000 से ज्यादा लोगों ने इस बारे में रिपोर्ट किया है और गूगल फैमिली की कई सेवाओं- यूट्यूब, जीमेल और गूगल ऐक्सेस करने में उन्हें दिक्कत आ रही थी।
हालांकि, भारत में ज्यादा यूजर्स इस आउटेज का शिकार नहीं हुए।
यह पहली बार नहीं है, जब गूगल की सेवाएं डाउन हुई हैं और पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं।
मामले
पहले भी डाउन हो चुकी हैं गूगल की सेवाएं
बीते एक साल में कई बार सर्च इंजन कंपनी गूगल की सर्विस डाउन हो चुकी है।
इससे पहले दिसंबर और अगस्त, 2020 में जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल वॉइस, गूगल चैट और डॉक्स समेत कई सर्विस डाउन हुई थी। उस समय भी यूजर्स को लॉन्ग-इन करने और अटैचमेंट भेजने में परेशानी आ रही थी।
तब भारत, यूरोप, जापान, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे।
वजह
इसलिए सामने आती हैं ऐसी तकनीकी दिक्कतें
फेसबुक और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों को अपने करोड़ों यूजर्स का डाटा बड़े सर्वर्स पर स्टोर करना पड़ता है।
एक सर्वर में कोई सुधार या बदलाव करने की स्थिति में कंपनियां दूसरे वैकल्पिक सर्वर का इस्तेमाल करती हैं।
यूजर्स डाटा एक से दूसरे सर्वर में कॉपी करते या भेजते वक्त ऐसी तकनीकी खामियां सामने आ सकती हैं।
पिछले साल दिसंबर में भी कुछ घंटे के लिए फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों डाउन हो गए थे।