यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए करें कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल, होगी आसानी
क्या है खबर?
बहुत से लोग अपना काफी समय यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए बिताते हैं।
इन में से कुछ लोग ऐसे हैं, जो यूट्यूब के जरिए अपना टाइम पास करते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने काम या पढ़ाई के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे ही लोगों के लिए इसके इस्तेमाल को और भी आसान और बेहतरीन बनाने के लिए नीचे कई कीबोर्ड ट्रिक्स बताई गईं हैं ताकि उन्हें बार-बार माउस का उपयोग न करना पड़े।
#1
प्ले और पॉज के लिए करें इस बटन का उपयोग
यूट्यूब पर वीडियोज देखते समय प्ले और पॉज करने के लिए बार-बार माउस का उपयोग करना पड़ता है। इस वजह से कई बार चिड़चिड़ाहट भी हो जाती है, लेकिन माउस के बिना भी ऐसा किया जा सकता है।
कई लोग कीबोर्ड में दी गई स्पेस बटन का उपयोग भी इसके लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि K बटन के इस्तेमाल से भी वीडियो को प्ले या पॉज किया जा सकता है।
#2
वीडियो को आगे और पीछे करने के लिए अपनाएं ये शॉर्टकट्स
कई बार माउस से वीडियो को आगे निकालने और पीछे करने में बहुत परेशानी आती है। इसके लिए भी कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
उसमें दी गई राइट ऐरो बटन से आप वीडियो को पांच सेकेंड आगे निकाल सकते हैं और लेफ्ट ऐरो बटन से उसे पांच सेकेंड पीछे कर सकते हैं।
वहीं 10 सेकेंड वीडियो आगे निकालने के लिए L और पीछे करने के लिए J बटन का उपयोग करें।
#3
फुल स्क्रीन मोड के साथ-साथ अन्य चीजों के लिए लें कीबोर्ड की मदद
वीडियो को फुल स्क्रीन में देखने के लिए भी कीबोर्ड की मदद ले सकते हैं। इसके लिए F बटन का उपयोग करें।
इसके साथ ही वीडियो को शुरू से स्टार्ट करने के लिए होम बटन और वीडियो को एंड करने के लिए एंड बटन का उपयोग करें।
इतना ही नहीं आवाज को 5 प्रतिशत बढ़ाने के लिए ऊपर वाले ऐरो और 5 प्रतिशत कम करने के लिए के लिए नीचे वाले ऐरो का उपयोग करें।
#4
म्यूट और अनम्यूट के लिए करें इन बटन का उपयोग
म्यूट और अनम्यूट करने के लिए आप कीबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए M बटन दबाएं।
इसके साथ ही कैप्शन को ऑन और ऑफ करने के लिए C बटन का उपयोग करें।
इतना ही नहीं आप अपनी प्लेलिस्ट में पिछली वीडियो को प्ले करने के लिए Shift+p और अगली वीडियो को प्ले करने के लिए Shift+n का उपयोग कर सकते हैं।
इन सभी टिप्स से आप बहुत आसानी से यूट्यूब चला सकते हैं।