Page Loader
एंड्रॉयड 12 में नया ऐप नोटिफिकेशन लेआउट ला सकती है गूगल

एंड्रॉयड 12 में नया ऐप नोटिफिकेशन लेआउट ला सकती है गूगल

Apr 25, 2021
12:11 pm

क्या है खबर?

गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के लेटेस्ट अपडेट एंड्रॉयड 12 से जुड़ी आधिकारिक जानकारी बीते दिनों दी गई है। सर्च इंजन कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड 12 डिवेलपर प्रिव्यू 3 रिलीज किया है और ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर्स की जानकारी दी है। हालांकि, एक बड़ा बदलाव ऐप नोटिफिकेशंस के मौजूदा लेआउट में देखने को मिल सकता है। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवेलपर प्रिव्यू 3 में स्टैक्ड नोटिफिकेशंस का लेआउट एडजस्ट किया है।

स्क्रीनशॉट

नई तरह से दिखेंगे नोटिफिकेशंस

एंड्रॉयड पुलिस की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में स्टैक्ड नोटिफिकेशन में किया गया बदलाव जीमेल ऐप के लिए साफ दिख रहा है। पहले स्टैक्ड नोटिफिकेशंस काउंट '+15' या '+21' की तरह नोटिफिकेशन अलर्ट के बॉटम राइट में दिखता था, जबकि अब यह काउंट ऐप अलर्ट पर दिए गए एक्सपैंशन ऐरो में ही दिखाई देगा। इस ऐरो पर टैप करने पर यूजर्स को पूरा नोटिफिकेशन दिखता है और नए बदलाव के बाद टेक्स्ट के लिए ज्यादा जगह बचेगी।

फायदा

यूजर्स इंटरफेस में दिखेंगे नए कलर्स

ऐप नोटिफिकेशन में दिखने वाले ऐरो के साथ नंबर टॉप राइट में अलग रंग में दिए गए बबल के अंदर दिखेगा, जिसके साथ यूजर्स को बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी। खास बात यह है कि नोटिफिकेशन अलर्ट के अंदर जीमेल ऐप आइकन गहरे लाल रंग में दिख रहा है। हालांकि, अभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम का डिवेलपर प्रिव्यू ही सामने आया है, यानी कि साफ नहीं कहा जा सकता कि ये बदलाव फाइनल वर्जन में भी देखने को मिलेंगे या नहीं।

लॉन्च

कब लॉन्च किया जाएगा एंड्रॉयड 12?

गूगल एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का गूगल IO 2021 डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च कर सकती है, जो 18 मई से 20 मई तक चलने वाली है। एंड्रॉयड 12 डिवेलपर प्रिव्यू 3 से कन्फर्म हुए कुछ फीचर्स में सभी ऐप्स के लिए बेहतर लॉन्च एनिमेशंस, इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के नोटिफिकेशंस में बदलाव, इंप्रूव्ड हैप्टिक फीडबैक और क्वॉड बेयर कैमरा सेंसर्स सपोर्ट शामिल हैं। सभी डिवाइसेज के लिए एंड्रॉयड 12 का रोलआउट 2021 की दूसरी छमाही से शुरू हो सकता है।

ट्रैश बिन

रीस्टोर कर पाएंगे डिलीट की गईं फाइल्स

पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि एंड्रॉयड 12 में यूजर्स को डिलीट करने के बाद फाइल्स को रीस्टोर करने का विकल्प भी मिल सकता है। कंपनी की कोशिश यूजर्स को बेहतर फाइल्स मैनेजमेंट अनुभव देने की है। एंड्रॉयड में यूजर्स को डेस्कटॉप के रीसाइकल बिन या ट्रैश बिन जैसा ही विकल्प मिल सकता है, जिसमें फाइल्स डिलीट करने के बाद तय वक्त के लिए हाइड हो जाती हैं। इस तरह उन्हें आसानी से रीस्टोर किया जा सकता है।