
सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' ने तोड़े रिकार्ड्स, ट्रेलर को मिले एक करोड़ से ज्यादा लाइक्स
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लोग अब भी उभर नहीं पा रहे हैं। फैंस उनकी यादों को तस्वीरों और वीडियोज के जरिए ही समेटने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
6 जुलाई को रिलीज किए गए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है कि यह हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। अब इसने एक और रिकॉर्ड बनाया है।
रिकॉर्ड
दुनिया का पहला सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्रेलर
यूट्यूब पर 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को 10 दिन से भी कम वक्त में अब तक 10 मिलियन यानी एक करोड़ से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। इसी के साथ यह दुनिया की पहली ऐसी फिल्म साबित हो गई है जिसके ट्रेलर को इतने कम समय में सबसे ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
इसके अलावा यह ट्रेलर 70 मिलियन भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि हर मिनट इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं।
जानकारी
सोशल मीडिया पर दी ट्रेलर की जानकारी
बॉक्स ऑफिस स्टार नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने सुशांत और संजना संघी का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके साथ लिखा, 'दिल बेचारा दुनिया का पहला ऐसा ट्रेलर बन गया है जिसने यूट्यूब पर 10 मिलियन/एक करोड़ लाइक्स मिले हैं।'
पहला रिकॉर्ड
24 घंटों में ही तोड़ दिया था 'एवेंजर्स' की रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इससे पहले 24 घंटे से भी कम वक्त में 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को 5.5 मिलियन लाइक्स हासिल हुए थे। जबकि इसे 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।
इसी के साथ ट्रेलर ने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स एंडगेम' के रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
इससे पहले 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' को 24 घंटों में 3.2 मिलियन और 'एवेंजर्स एंडगेम' को 2.9 मिलियन लाइक्स मिले थे।
श्रद्धंजलि
फ्री में देख पाएंगे सुशांत की यह फिल्म
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में आई जॉन ग्रीन की नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित है।
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा संजना संघी, सैफ अली खान और जावेद जाफरी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए हॉटस्टार ने इस फिल्म को दर्शकों के फ्री रखा गया है।