MWC 2021: सैमसंग और गूगल लाए नया वियरेबल OS, सामने आया फर्स्ट लुक
साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2021 के दौरान अपने स्मार्टवॉच OS की झलक दिखाई है। सैमसंग ने यह यूनिफाइड ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक, नए ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल के वियर OS से अच्छे फीचर्स और हिस्से तो लिए ही गए हैं, साथ ही सैमसंग टाइजेन OS को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। सैमसंग का कहना है कि यूनीफाइड ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स को बेस्ट फीचर्स स्मार्टवॉच में देगा।
गैलक्सी वॉच में मिलेगा नया OS
नए सैमसंग यूनीफाइड प्लेटफॉर्म के साथ सबसे पहले गैलेक्सी वॉच वियरेबल्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनसे कंपनी इस साल के आखिर में समर अनपैक्ड में पर्दा उठा सकती है। कंपनी ने बताया है कि इस यूनीफाइड प्लेटफॉर्म के साथ ही एक वन UI स्किन भी लॉन्च की जाएगी। बेहतर परफॉर्मेंस के अलावा नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को वॉच और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बीच पहले से अच्छा कनेक्टिविटी अनुभव मिलेगा। यह प्लेटफॉर्म पहले से ज्यादा ऐप्लिकेशंस ऑफर करेगा।
कंपनी ने किए कई जरूरी बदलाव
सैमसंग ने इवेंट की शुरुआत में ही बताया है नए यूनीफाइड प्लेटफॉर्म के साथ वन UI वॉच यूजर्स को नया गैलेक्सी वॉच अनुभव देने वाली है। इसके साथ यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी वॉच में स्मार्टफोन में अपने आप वॉच-कंपैटिबल ऐप्स इंस्टॉल करने जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। साथ ही सीमलेस क्लॉक फंक्शंस और वॉच से कॉन्टैक्ट्स ब्लॉक करने जैसे कई फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया गया है और UI में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
कम से कम तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स
सैमसंग ने बताया है कि गैलेक्सी स्मार्टवॉचेज को कम से कम तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे। इसके अलावा दूसरे ब्रैंड्स के वियरेबल्स और स्मार्टवॉचेस को भी इस यूनीफाइड प्लेटफॉर्म का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म के साथ यूजर्स सीधे प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे। इन ऐप्स में एडिडास रनिंग, गोल्फबडी स्मार्ट कैडी, स्टार्वा, स्लीप साइकल, स्पॉटिफाइ, यूट्यूब म्यूजिक और गूगल मैप्स वगैरह शामिल हैं।
वियरेबल्स में किए जाएंगे सुधार
गूगल में एंड्रॉयड एंड वियर के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ प्रोडक्ट समीर सामत ने कहा, "सैमसंग और गूगल का साझेदारी का लंबा इतिहास रहा है और जब हम साथ मिलकर काम करते हैं, हमारे कंज्यूमर्स को मिलने वाला अनुभव कहीं बेहतर हो जाता है।" उन्होंने कहा, "यूनीफाइड प्लेटफॉर्म को पहली बार सैमसंग की नई वॉच के लिए रोलआउट किया जाएगा। सैमसंग के साथ मिलकर हम दमदार बैटरी लाइफ, बेहतर परफॉर्मेंस और ऐप्स की नई रेंज पूरी तरह नया वियरेबल एक्सपीरियंस देगी।"
सैमसंग वॉच में नए वॉच फेसेज
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इस साल के आखिर तक अपनी गैलेक्सी स्मार्टवॉचेस के लिए कई नए वॉच फेसेज भी ला सकता है। कंपनी डिवेलपर्स को इसके लिए खास फेस डिजाइन टूल देने वाली है, जिसका फायदा डिवेलपर्स को मिलेगा।