इस साल इन 5 मोटरसाइकिलों को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

साल 2021 में कई मोटरसाइकिलों ने अपनी शुरुआत की। इनमें क्लासिक 350 से लेकर KTM RC200 तक शामिल हैं, जिन्हे ग्राहकों ने खूब पसंद किया। इनकी लोकप्रियता के चर्चे इस बात से भी है कि ग्राहकों के एक बहुत बड़े वर्ग ने इन मोटरसाइकिलों के बारे में सबसे ज्यादा पता लगाया या यूं कह लें कि इनको सबसे ज्यादा सर्च किया गया। आइए, 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले इन टॉप 5 मोटरसाइकिलों को देखते हैं।
काफी लंबे इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित नई पीढ़ी की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल को सितंबर में लॉन्च किया था। कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली रेट्रो क्रूजर मोटरसाइकिल के नये वेरिएंट के रूप में क्लासिक 350 को भारत में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया। कई कॉस्मेटिक बदलाव, राउंड हेडलैंप, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, टर्न इंडिकेटर्स, और चौड़े रियर फेंडर जैसे सिग्नेचर रेट्रो एलिमेंट ने बाइक प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
स्पोर्टी बाइक को चाहने वालों ने इस साल यामाहा के MT-15 बाइक को दूसरी सबसे ज्यादा बार गूगल पर खोजा। 2021 में कंपनी ने MT-15 के मोटो GP वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसमें सिवाय इंजन और कुछ ग्राफिक्स के कोई नया बदलाव नहीं किया गया, लेकिन फिर भी इस बाइक का क्रेज देखा गया। MT-15 मोटो GP वेरिएंट में BS6 मानकों वाला 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
KTM की RC 200 बाइक को इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया और यह 2021 की तीसरी ऐसी बाइक है जिसे लोगो ने सबसे ज्यादा देखना पसंद किया। सेकंड जनरेशन KTM RC सीरीज की इस बाइक में पूरी तरह से फ्रेश डिजाइन, अपडेटेड तकनीक और कई नई सुविधाएं दी गई हैं। वहीं, इसमें 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 10,000rpm पर अधिकतम 25PS की पावर और 8,000rpm पर 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
एंट्री लेवल बाइक में बजाज की प्लसर 125 को लोगों ने खूब पसंद किया। कंपनी ने इसे एक लाख रुपये से कम की कीमत में भारतीय बाजार में उतारा है। इसे चार रंगों में लॉन्च किया गया है। बता दें कि बजाज पल्सर NS सीरीज में इसके अलावा NS 160 और NS 200 मॉडल भी आते हैं। नई पल्सर NS 125 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है।
यामाहा R-15 V4 कंपनी की दूसरी बाइक है जिसे इस साल लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा बार खोजा है। बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध है जो 18.1hp की पावर जनरेट करता है। R15 V4 को मस्कुलर फ्यूल टैंक, पतली DRLs से घिरी हेडलाइट, एरोहेड मिरर, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ पेश किया है। साथ ही इसे मोटो GP पेंट थीम के साथ चार रंगो में लाया गया।