जीमेल यूजर्स को नया फीचर, डेस्कटॉप पर ऐक्टिव हुए तो नहीं मिलेंगे ऐप नोटिफिकेशंस
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ईमेल सेवा जीमेल का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं।
कंपनी जीमेल को अलग-अलग डिवाइसेज पर इस्तेमाल करने का बेहतर विकल्प दे रही है और नए फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया जा रहा है।
डेस्कटॉप यूजर्स को दिए गए नए फीचर की मदद से वे स्मार्टफोन में दिखने वाले नोटिफिकेशंस पॉज कर सकेंगे।
अब तक जीमेल सेटिंग्स में मैनुअली नोटिफिकेशंस पॉज करने का विकल्प नहीं मिल रहा था।
रिपोर्ट
डेस्कटॉप पर ऐक्टिव हुए तो नहीं मिलेगा ऐप नोटिफिकेशन
9to5Google की रिपोर्ट में बताया गया है कि जीमेल यूजर्स को डेस्कटॉप पर ऐक्टिव होने की स्थिति में मोबाइल ऐप नोटिफिकेशन पॉज करने का नया विकल्प दिख रहा है।
इस तरह एक डिवाइस पर जीमेल इस्तेमाल कर रहे हों तो दूसरे पर उससे जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं दिखाए जाएंगे।
बता दें, नया फीचर अभी कुछ यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और कंपनी ने इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया जीमेल फीचर
अगर मोबाइल डिवाइस पर जीमेल ऐप नोटिफिकेशंस डेस्कटॉप पर ऐक्टिव रहने के दौरान ना देखना चाहें तो ब्राउजर के साथ अपना ऐक्टिविटी स्टेटस साझा करना होगा।
ब्राउजर तय करेगा कि आप बड़ी स्क्रीन पर जीमेल इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं।
लॉगिन के बाद स्क्रीन पर दिखने वाले कॉन्टिन्यू विकल्प पर टैप करते ही डिवाइस ऐक्टिविटी से जुड़ी परमिशन मांगी जाएगी।
ब्राउजर के साथ ऐक्टिविटी स्टेटस शेयर करते ही नया फीचर काम करने लगेगा।
रीडिजाइन
वेब वर्जन में डिजाइन से जुड़े बदलाव करेगी जीमेल
कुछ सप्ताह पहले टेक कंपनी ने बताया था कि जीमेल वेब वर्जन के डिजाइन में कुछ सुधार किए जाएंगे।
पर्सनल अकाउंट्स के लिए गूगल 'नया इंटीग्रेटेड' व्यू लेकर आ रही है, जिसमें कंपनी की चैट, स्पेसेज और मीट जैसी सेवाओं के लिए अलग से नए साइड मेन्यू में टैब्स दिखाए जाएंगे।
इस तरह जीमेल यूजर्स कंपनी की अन्य सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से एक ही स्क्रीन पर रहते हुए कर सकेंगे।
सेटिंग्स
वैकल्पिक फीचर होगा नया जीमेल साइड पैनल
गूगल ने वर्कस्पेस फोरम में शेयर किए गए आधिकारिक अपडेट में कहा है कि जीमेल क्लाइंट को जल्द नया इंटीग्रेटेड साइड पैनल दिखने लगेगा।
हालांकि, यह पैनल बाय-डिफॉल्ट इनेबल ना होकर एक वैकल्पिक फीचर होगा।
क्विक सेटिंग्स सेक्शन में जाकर नया जीमेल व्यू आजमाने का विकल्प अगर आपको अब तक नहीं मिला है तो अगले कुछ सप्ताह इसका इंतजार करना चाहिए।
साथ ही जीमेल ऐप को भी लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखने की सलाह दी गई है।
डाउनलोड्स
10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड हुई जीमेल ऐप
पिछले महीने जीमेल ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई है।
गूगल प्ले स्टोर पर यह आंकड़ा पार करने वाली बाकी ऐप्स भी गूगल फैमिली की हैं।
अप्रैल, 2004 में लॉन्च होने के बाद से ही गूगल की ईमेल सेवा बेहद लोकप्रिय है।
सबसे पहले गूगल प्ले सर्विसेज ऐप ने यह आंकड़ा पार किया था, जिसके बाद क्रम से यूट्यूब और गूगल मैप्स भी 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की गईं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
17 साल पहले लॉन्च हुई फ्री ईमेल सेवा जीमेल आज 104 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके 1.8 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। लॉन्च के वक्त जीमेल यूजर्स को 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता था, जो अब बढ़कर 15GB हो गया है।