4 अक्टूबर से शुरू हो सकता है एंड्रॉयड 12 रोलआउट, पिक्सल फोन्स को सबसे पहले अपडेट
गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन की बीटा टेस्टिंग लंबे वक्त से कर रही है और इसका फाइनल रोलआउट जल्द शुरू हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में स्टेबल एंड्रॉयड 12 अपडेट रोलआउट कर सकती है। बाकी एंड्रॉयड अपडेट्स की तरह यह अपडेट भी सबसे पहले गूगल पिक्सल यूजर्स को मिलेगा और रिपोर्ट में इसके लिए 4 अक्टूबर का जिक्र किया गया है।
4 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा अपडेट
एंड्रॉयड 12 रिलीज से जुड़े संकेत एक ट्वीट में मिले हैं और दावा किया है कि इसका AOSP (एंड्रॉयड ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट) वर्जन 4 अक्टूबर से रिलीज होना शुरू होगा। AOSP को हमेशा कंपनी एंड्रॉयड वर्जन के स्टेबल रिलीज के साथ पब्लिक रिलीज करती रही है, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी दिन एंड्रॉयड 12 भी रिलीज किया जा सकता है। गूगल पिक्सल डिवाइसेज के बाद इस सॉफ्टवेयर वर्जन का अपडेट दूसरे स्मार्टफोन्स को मिलना भी शुरू होगा।
सामने आई OS रोलआउट की टाइमलाइन
लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 रिलीज की जानकारी देने के अलावा अपने ट्वीट में XDA एडिटर-इन-चीफ मिशेल रहमान ने एक टेंटेटिव टाइमलाइन भी शेयर की है। अगर आप पुराना एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके लिए एंड्रॉयड 12 आखिरी बड़ा अपडेट होगा तो आपको अगले साल की दूसरी तिमाही तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा कई पुराने फोन्स को एंड्रॉयड 12 का अपडेट नहीं दिया जाएगा और इसकी जानकारी स्मार्टफोन मेकर्स की ओर से दी जाएगी।
अक्टूबर में नई पिक्सल सीरीज भी लाएगी गूगल
4 अक्टूबर की एंड्रॉयड 12 रोलआउट डेट गूगल की लेटेस्ट हार्डवेयर गूगल पिक्सल 6 सीरीज के लॉन्च से भी मेल खाती है। पिछली रिपोर्ट में सामने आया है कि गूगल नए पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू कर सकती है। इन डिवाइसेज में स्टेबल एंड्रॉयड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया जाएगा। यानी कि कंपनी नए OS को इस लॉन्च के आसपास ही बाकी पिक्सल यूजर्स के लिए भी रिलीज करेगी।
बाकी स्मार्टफोन यूजर्स को करना होगा इंतजार
गूगल के पिक्सल डिवाइसेज स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आते हैं इसलिए उन्हें सबसे पहले नए अपडेट्स और फीचर्स दिए जाते हैं। वहीं, दूसरी कंपनियां एंड्रॉयड पर आधारित कस्टम स्किन्स अलग-अलग नामों (जैसे- ऑक्सीजनOS, कलरOS, MIUI) से अपने डिवाइसेज में देती हैं। कई कंपनियां चुनिंदा डिवाइसेज में एंड्रॉयड 12 बेस्ड UI की टेस्टिंग कर रही हैं, लेकिन सभी डिवाइसेज के लिए इसके रोलआउट में वक्त लगेगा क्योंकि इन्हें स्टॉक एंड्रॉयड से ज्यादा वक्त टेस्टिंग के लिए बिताना होगा।
इन डिवाइसेज को सबसे पहले मिलेगा अपडेट
एंड्रॉयड 12 का अपडेट सबसे पहले जिन डिवाइसेज को मिलेगा, उनमें पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो और पिक्सल 3 के बाद लॉन्च सभी पिक्सल फोन्स शामिल हैं। इसके अलावा वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो, शाओमी Mi 11, Mi 11 अल्ट्रा, Mi 11i और Mi 11X प्रो को जल्द नया अपडेट मिलेगा। ओप्पो फाइंड X3 प्रो, आसुस जेनफोन 8, रियलमी GT, वीवो iQOO 7 लीजेंड और नोकिया X20 जैसे फोन भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
एंड्रॉयड 12 में नया UI और कई फीचर्स
एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे बड़ा बदलाव यूजर्स को मैटीरियल यू UI के तौर पर देखने को मिलेगा। नया UI वॉलपेपर की कलर थीम पर आधारित एक्सेंट कलर चुन लेगा और नोटिफिकेशन शेड से लेकर लॉक स्क्रीन और वॉल्यूम कंट्रोल्स में यूनीफाइड लुक मिलेगा। कंपनी का फोकस यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी होगा और इसमें रीडिजाइन्ड विजेट्स भी मिलेंगे। गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 12 में एक गेमिंग डैशबोर्ड दिया जाएगा।