आखिर गूगल ने जापान में क्यों बेचे 'आलू चिप्स'?
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे बड़ी टेक और सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल गूगल ने बीते दिनों जापान में 'आलू चिप्स' बेचे।
कंपनी ने सिर्फ 'गूगल ओरिजनल चिप्स' बेचे ही नहीं बल्कि इसकी जानकारी खुद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाखों यूजर्स को दी।
दरअसल, गूगल इस साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 6 में भी 'ओरिजनल चिप' यूजर्स को देने जा रही है।
आलू चिप्स के पैकेट बेचना नई पिक्सल 6 सीरीज और नए टेंसर चिपसेट के प्रमोशन का खास और अनोखा तरीका था।
रिपोर्ट
जापान में बेचे गए हजारों आलू चिप्स के पैकेट
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ने जापान में 10,000 आलू चिप्स के पैकेट अपनी नई पिक्सल 6 सीरीज को प्रमोट करने के लिए बेचे।
गूगल जापान ने आलू चिप्स के पैकेट बेचने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की और टीवी कॉमर्शियल भी दिखाया।
कंपनी ने अलग-अलग कलर के पैकेट्स में ये चिप्स बेचे, जो पिक्सल 6 स्मार्टफोन्स के अलग-अलग कलर वेरियंट्स और एंड्रॉयड 12 'मैटीरियल यू' कलर स्कीम दर्शाता है।
वेबसाइट
जापानी वेबसाइट पर प्रमोट किए नए डिवाइस
प्रमोशनल वेबसाइट पर गूगल ने लिखा, "गूगल के नए चिप आ चुके हैं। हम पहले 10,000 लोगों को ताजे 'चिप्स' डिलीवर करेंगे।"
इसी पेज पर कंपनी ने गूगल पिक्सल 6 का जिक्र किया और नीचे लिखा, "गूगल का नया स्मार्टफोन, गूगल पिक्सल 6 आने वाला है। गूगल के जेन्यूइन चिप के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले हमने 'जेन्यूइन चिप्स' तैयार किए हैं, जिनके साथ आपको नई अपील जल्द से जल्द महसूस करने का विकल्प मिलेगा।"
वीडियो
यूट्यूब पर शेयर किया प्रमोशनल वीडियो
टेक कंपनी ने अपनी कैंपेन से जुड़ा एक वीडियो भी यूट्यूब पर पोस्ट किया, जिसमें एक लड़की बिल्कुल उसी अंदाज में गूगल आलू चिप्स खाते नजर आ रही है, जैसे आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं।
लड़की को चिप्स का पैकेट फोन की तरह होल्ड करते, इससे म्यूजिक सुनते और इसे चार्ज करते दिखाता गया है, मानो यह कोई स्मार्टफोन हो।
वीडियो के आखिरी कुछ सेकेंड्स में गूगल ओरिजनल चिप और पिक्सल 6 स्मार्टफोन्स की एक झलक भी दिखाई गई है।
चिपसेट
टेंसर नाम से नया चिपसेट ला रही है गूगल
नई पिक्सल 6 सीरीज में गूगल कस्टम मेड ओरिजनल 'टेंसर' चिपसेट देने वाली है, जिसे कंपनी ने सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है।
गूगल CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कंपनी की अर्निंग्स कॉन्फ्रेंस में भी टेंसर प्रोसेसर का जिक्र किया है। ओरिजनल चिप के साथ गूगल की कोशिश बेहतर और ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस देने की होगी।
बता दें, ऐपल, हुवाई और सैमसंग जैसी कंपनियां भी अपने डिवाइसेज में कस्टम-मेड इन-हाउस चिपसेट्स देती हैं।
लॉन्च
अगले महीने लॉन्च हो सकता है पिक्सल 6
हाल ही में सामने आए गूगल पिक्सल डुओ के ऐड में होम स्क्रीन पर 'ट्यूजडे 19' लिखा नजर आया है, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि पिक्सल 6 का लॉन्च 19 अक्टूबर को हो सकता है।
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि डिवाइस मार्केट में 28 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, ऐसे में इससे पहले डिवाइस का लॉन्च भी तय है।
नया डिवाइस कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड 12 के साथ आएगा।
फीचर्स
ऐसे होंगे पिक्सल 6 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
नई सीरीज में पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो शामिल होंगे।
पिक्सल 6 में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और पिक्सल 6 प्रो में 6.7 इंच का QHD+ कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है।
दोनों नए डिवाइसेज में 50MP सैमसंग GN1 सेंसर प्राइमरी कैमरा के तौर पर मिलेगा।
इस सेटअप में एक 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जाएगा। प्रो मॉडल में कंपनी नया 48MP टेलिफोटो कैमरा भी दे सकती है।