
गूगल क्रोम में आया नया जेमिनी AI असिस्टेंट, इस तरह करें उपयोग
क्या है खबर?
गूगल ने I/O 2025 इवेंट में क्रोम के लिए जेमिनी AI असिस्टेंट लॉन्च किया है।
यह AI असिस्टेंट ब्राउजर के ऊपरी दाएं कोने में दिखेगा और जेमिनी आइकन पर क्लिक करके वॉयस या टेक्स्ट कमांड से काम करेगा।
इसका नाम 'जेमिनी लाइव' है, जो ब्राउजिंग अनुभव को आसान और स्मार्ट बनाने का वादा करता है। यह फीचर यूजर्स को तेजी से जानकारी समझने और काम पूरा करने में मदद करेगा।
शुरुआत
शुरुआत में क्या-क्या कर सकेगा जेमिनी?
जेमिनी असिस्टेंट शुरू में वेब पेज की जानकारी को आसान भाषा में समझाएगा और जरूरी चीजों का सार बताएगा।
जैसे अगर आप रेसिपी देख रहे हैं, तो यह उसे ग्लूटेन-फ्री बनाने की सलाह दे सकता है या रोशनी के अनुसार बेडरूम डिजाइन चुनने में मदद करेगा।
यह सुविधा अमेरिका में इंग्लिश लैंग्वेज सेटिंग वाले विंडोज और मैकOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन सिर्फ गूगल AI प्रो और अल्ट्रा प्लान लेने वालों को ही मिलेगी।
भविष्य
भविष्य में क्रोम में क्या-क्या कर सकेगा जेमिनी?
गूगल की योजना है कि आने वाले समय में जेमिनी एक साथ कई टैब पर काम कर सकेगा। इससे यूजर्स एक ही कमांड से अलग-अलग वेबसाइट ब्राउज कर पाएंगे या चीजों की तुलना कर सकेंगे, जैसे स्लीपिंग बैग्स।
कंपनी का मानना है कि यह सुविधा थकाऊ ऑनलाइन कामों को बहुत आसान बना देगी और जो कार्य पहले 30 मिनट में होते थे, उन्हें अब सिर्फ 3 क्लिक में पूरा किया जा सकेगा।
योजना
क्रोम में जेमिनी के लिए गूगल की योजना
गूगल क्रोम में जेमिनी की मदद से फॉर्म भरना, टैब्स व्यवस्थित करना और वेब पेजों को याद रखना आसान बनाना चाहता है।
यह गूगल डीपमाइंड के प्रोजेक्ट 'मेरिनर' के साथ भी काम करने की सोच रहा है, जो इंसान और AI की बातचीत को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।
हालांकि, क्रोमबुक यूजर्स के लिए इन सुविधाओं के आने की कोई तय तारीख नहीं है, लेकिन इनसे अनुभव में जरूर सुधार होगा।
पासवर्ड
पासवर्ड बदलना होगा और आसान
गूगल ने क्रोम में 'ऑटोमैटिक पासवर्ड चेंज' नाम की नई सुविधा का ऐलान किया है।
यह फीचर गूगल क्रोम के मौजूदा पासवर्ड मैनेजर में जोड़ा जाएगा और डाटा लीक में आए पासवर्ड को सिर्फ एक क्लिक में बदलने की सुविधा देगा।
अब यूजर्स को नया पासवर्ड बनाने के लिए अलग पेज पर नहीं जाना पड़ेगा। फिलहाल यह सुविधा कुछ वेबसाइटों तक सीमित है, लेकिन गूगल इसे आगे और साइटों तक फैलाने की योजना बना रही है।