
नेटफ्लिक्स में आया AI सर्च और वर्टिकल वीडियो फीचर, कंटेंट ढूंढना होगा आसान
क्या है खबर?
स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़ रही है।
कंपनी ने अब एक नया सर्च फीचर पेश किया है, जो OpenAI के ChatGPT पर आधारित है। इसके जरिए यूजर अब बातचीत की तरह (जैसे 'कुछ मजेदार लेकिन ज्यादा डरावना नहीं।') कुछ भी खोज सकते हैं।
यह नया फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए बीटा में शुरू हुआ है और जल्द और देशों में उपलब्ध होगा।
शॉर्ट वीडियो
मोबाइल यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियो फीड
नेटफ्लिक्स ने मोबाइल ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसमें यूजर वर्टिकल वीडियो क्लिप्स स्क्रॉल कर सकते हैं।
यह फीचर बिल्कुल यूट्यूब शॉर्ट्स या इंस्टाग्राम रील्स जैसा है। यूजर इन क्लिप्स को देख सकते हैं, सेव कर सकते हैं या दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
ये वीडियो रैंडम नहीं होंगे, बल्कि 'टुडे टॉप पिक्स फॉर यू' सेक्शन से लिए जाएंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर आने वाले हफ्तों में दुनियाभर में जारी किया जाएगा।
डिजाइन
टीवी होमपेज को भी मिला नया डिजाइन
नेटफ्लिक्स अब अपने टीवी ऐप के होमपेज का डिजाइन भी बदल रही है, जिससे नेविगेशन और आसान हो जाएगा।
नए डिजाइन में ऊपर नेविगेशन बार होगा और बड़े-बड़े पोस्टर दिखाई देंगे। किसी टाइटल पर माउस ले जाने पर उसका छोटा प्रीव्यू, जानकारी और 'टॉप 10' जैसे टैग भी दिखेंगे।
यह बदलाव खासतौर पर टीवी पर देखने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर किया गया है। यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।