
गूगल ने आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया खास AI टूल, कठिन टेक्स्ट समझना होगा आसान
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल पेश किया है, जिसकी मदद से कठिन से कठिन टेक्स्ट में लिखे शब्दों को समझना अब आसान हो जाएगा।
इस टूल का नाम 'सिम्प्लिफाय' है, जो आईफोन यूजर्स के लिए गूगल ऐप में उपलब्ध है।
यह टूल खास तौर पर जटिल लेखों, मेडिकल रिपोर्टों या तकनीकी भाषा से भरे पैराग्राफ को आसान भाषा में बदलने के लिए बनाया गया है, ताकि आम पाठक भी उन्हें समझ सकें।
काम
कैसे काम करता है नया AI टूल?
गूगल के जेमिनी AI मॉडल पर आधारित यह टूल आईफोन में गूगल ऐप के साथ काम करता है।
यूजर किसी भी वेबसाइट पर कोई कठिन टेक्स्ट देखकर उसे हाइलाइट कर सकते हैं, जिसके बाद मेनू में 'सिम्प्लिफाय' नाम का आइकन दिखाई देगा।
इस पर टैप करते ही वही टेक्स्ट आसान और साफ शब्दों में उसी पेज पर दोबारा लिखा हुआ दिखेगा। इससे यूजर को दूसरी साइट पर जाकर खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उपलब्धता
बाकी यूजर्स को करना होगा इंतजार
गूगल का कहना है कि शुरुआती परीक्षण में यूजर्स को यह टूल बेहद मददगार लगा है।
हालांकि, कंपनी ने यह भी माना है कि AI पूरी तरह सटीक नहीं है और हर बार सही नतीजे नहीं मिल सकते, इसलिए सुधार जारी रहेगा।
वर्तमान में यह सुविधा सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉयड और क्रोम ब्राउजर यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि उन प्लेटफॉर्म्स के लिए कोई तय योजना घोषित नहीं की गई है।