पुराने स्मार्टफोन पर नहीं मिलेगी गूगल क्रोम और कैलेंडर ऐप की अपडेट, जल्दी करें यह काम
क्या है खबर?
अगर आपके स्मार्टफोन में पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है तो हो सकता है कि आपको गूगल क्रोम की अगली अपडेट न मिले।
दरअसल, गूगल ने कहा है कि वह पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए क्रोम को अपडेट नहीं देगी।
इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स के लिए गूगल कैलेंडर ऐप की अपडेट भी बंद की जा रही है। अगर आपको इनका इस्तेमाल जारी रखना है तो नए एंड्रॉयड वर्जन को इंस्टॉल करना होगा।
परेशानी
किन स्मार्टफोन यूजर्स को आ सकती है परेशानी?
गूगल ने कहा कि एंड्रॉयड 7.1 (नौगट) और इससे पुराने वर्जन्स पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए गूगल क्रोम का नया अपडेट नहीं मिलेगा। इसके लिए क्रोम 119 अंतिम अपडेट होगा।
जो यूजर्स यह वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, गूगल उन्हें मैसेज भेजकर एंड्रॉयड सिस्टम अपडेट करने को कह रही है ताकि वे अगले साल आने वाले क्रोम 120 अपडेट का फायदा उठा सके।
गूगल के इस फैसले से करीब 8 प्रतिशत एंड्रॉयड यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं।
अपडेट
फोन अपडेट करना है जरूरी
क्रोम की तरह गूगल कैलेंडर ऐप के लिए भी यूजर्स से एंड्रॉयड सिस्टम अपडेट करने की अपील कर रही है।
बता दें कि समय-समय पर अपने फोन को अपडेट करते रहना जरूरी है।
दरअसल, कंपनियां फोन में आ रहे बग्स और दूसरी खामियों को दूर करने के लिए अपडेट जारी करती हैं। अगर आप फोन अपडेट नहीं करेंगे तो हैकर्स और असामाजिक तत्वों के लिए आपका फोन हैक करना आसान हो जाएगा।