गूगल क्रोम यूजर्स को मिलेगी अब अधिक सुरक्षा, इस फीचर को अपडेट कर रही कंपनी
क्या है खबर?
गूगल अपने क्रोम वेब ब्राउजर को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
कंपनी ने अब बताया है कि वह गूगल क्रोम के सेफ्टी चेक फीचर को बेहतर बना रही है। नए अपडेट के बाद यह फीचर बैकग्राउंड में चलता रहेगा और अगर उसे कोई सुरक्षा खामी नजर आती है तो यूजर्स को इसके बारे में सूचित कर देगा।
अभी तक यूजर्स को इस फीचर को एक्टिवेट करना पड़ता था। अब गूगल यह झंझट खत्म कर रही है।
फायदा
क्या होगा इस फीचर का फायदा?
जब आप डेस्कटॉप पर क्रोम में काम कर रहे होंगे और अगर कोई आपका पासवर्ड पता लगा लेता है तो यह तुरंत आपको सूचित कर देगा।
साथ ही अगर आपने किसी वेबसाइट पर लंबे समय तक विजिट नहीं किया है तो यह अपने आप उसे दी गई परमिशन रद्द कर देगा।
इसके अलावा गूगल मेमोरी सेवर फीचर को भी अपडेट कर रही है। इसके तहत यूजर्स को टैब बंद करने या खुला रखने का कंट्रोल मिलेगा।
गूगल क्रोम
यूजर्स को मिलेगा एक और शानदार फीचर
गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक और फायदेमंद फीचर पर काम कर रही है, जो अगले कुछ दिनों में रोल आउट होना शुरू हो जाएगा। इसके तहत यूजर्स को डेस्कटॉप पर टैब ग्रुप को सेव करने की सुविधा मिलेगी।
इसका फायदा यह होगा कि वो अगर किसी दूसरे डिवाइस से इसे एक्सेस करते हैं तो उन्हें नई टैब्स खोलने की जरूरत नहीं होगी और वो वहीं से काम शुरू कर सकेंगे, जहां उन्होंने पहले डेस्कटॉप पर छोड़ा था।