
गूगल ने वीओ 3 और इमेजन 4 किया लॉन्च, क्या है इनकी खासियत?
क्या है खबर?
गूगल ने I/O 2025 में अपने 2 नए AI टूल लॉन्च वीओ 3 और इमेजन 4 को लॉन्च किया है।
वीओ 3 एक वीडियो बनाने वाला टूल है, जो खुद से ऑडियो, संवाद और लिप-सिंकिंग कर सकता है। वहीं इमेजन 4 इमेज जनरेट करता है और 2K रेजोल्यूशन तक की तस्वीरें बना सकता है।
इन दोनों AI टूल्स को जेमिनी, फ्लो और वर्कस्पेस जैसे गूगल टूल्स में जोड़ा जा रहा है, जिससे यूजर बेहतर ग्राफिक्स और मीडिया बना सकें।
इमेजन 4
इमेजन 4 देगा बेहतर डिटेल और टेक्स्ट सपोर्ट
इमेजन 4 अब 2K रेजोल्यूशन की फोटो बना सकता है और उसमें कपड़ों की बनावट, रिफ्लेक्शन और बालों जैसी चीज़ों की डिटेल को अच्छे से दिखा सकता है।
यह फोटोरियलिस्टिक और आर्ट जैसी दोनों स्टाइल में इमेज बना सकता है। इमेजन 4 अब तस्वीरों में टेक्स्ट को सही स्पेलिंग के साथ संभाल सकता है, जिससे पोस्टर, कार्ड और स्लाइड्स बनाना आसान होगा।
गूगल जल्द ही इसका एक 10 गुना तेज वर्जन भी जारी करेगी, जो रैपिड प्रोटोटाइपिंग में मदद करेगा।
वीओ 3
वीओ 3 देगा बेहतर कंट्रोल
वीओ 3 टेक्स्ट या इमेज के जरिए छोटी वीडियो क्लिप बना सकता है, और उसमें खुद से ऑडियो जोड़ सकता है। यह वीडियो में गति, वातावरण और स्थिरता को बेहतर बनाता है, जिससे वे अधिक यथार्थ लगती हैं।
फिलहाल वीओ 3 अमेरिका में गूगल AI अल्ट्रा प्लान यूजर्स के लिए बीटा में उपलब्ध है। इसे जेमिनी ऐप और गूगल के AI फिल्ममेकिंग टूल फ्लो के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। एंटरप्राइज यूजर इसे वर्टेक्स एआई से पा सकते हैं।
सुधार
वीओ 2 को भी मिले नए सुधार
गूगल ने वीओ 2 के लिए अपडेट दिए हैं। अब यूजर वीडियो में लोगों या चीजों की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं, ताकि दृश्य सही बनी रहे। कैमरा कंट्रोल के लिए पैन, जूम और रोटेट जैसे विकल्प मिलेंगे।
इसके साथ ही अब वीडियो को फ्रेम से बाहर भी बढ़ाया जा सकता है, जिसे आउटपेंटिंग कहते हैं। वीओ 2 अब किसी ऑब्जेक्ट को वीडियो से जोड़ने या हटाने में भी सक्षम है और रोशनी-छाया के अनुसार दृश्य को ढाल लेता है।