गूगल क्रोम से हटाया जा रहा है लाइट मोड, ब्राउजिंग करते वक्त खर्च होगा ज्यादा डाटा
गूगल क्रोम ब्राउजर की एंड्रॉयड ऐप में एक फीचर मिलता है, जिससे यूजर्स वेब ब्राउजिंग के दौरान डाटा की बचत कर सकते हैं। इस डाटा सेविंग मोड को गूगल ने लाइट मोड नाम दिया है और यह विकल्प ब्राउजर की सेटिंग में जाने पर मिलता है। सामने आया है कि गूगल इस फीचर को अपने मोबाइल ब्राउजर से हटाने जा रही है। क्रोम को मिलने वाले अगले बड़े अपडेट क्रोम 100 के बाद यूजर्स को लाइट मोड टॉगल नहीं दिखेगा।
डाटा की बचत के लिए जिम्मेदार है फीचर
गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर लाइट मोड हटाने की घोषणा की है। इस फीचर का काम यूजर्स के डाटा की बचत करना है, जिसके लिए यह यूजर और वेब के बीच मिडिलमैन की तरह काम करता है। लाइट मोड वेबसाइट्स को कंप्रेस करते हुए फोन पर लोड करता है, जिससे पूरा पेज लोड करने के बजाय कम डाटा खर्च होता है। इस फीचर के साथ बड़े वेबपेज भी ज्यादा तेजी से लोड हो जाते हैं।
लाइट मोड क्यों हटा रही है गूगल?
गूगल का मानना है कि दुनिया के ज्यादातर देशों में मोबाइल डाटा पहले से सस्ता हुए है, इसलिए इस फीचर का ज्यादा महत्व नहीं रह जाता। इसके अलावा क्रोम में सामान्य ब्राउजिंग मोड को बेहतर बनाने के लिए कंपनी कुछ अन्य बदलाव भी कर रही है, जिनके साथ डाटा का इस्तेमाल अपने आप कम होगा। साथ ही पेज लोडिंग तेज करने और उन्हें ऑप्टिमाइज करने से जुड़े बदलाव सीधे ब्राउजर का हिस्सा बन जाएंगे।
क्या लाइट मोड इस्तेमाल करने का कोई और तरीका है?
क्रोम ब्राउजर से लाइट मोड हटाए जाने के बाद इसे इस्तेमाल करने का कोई वैकल्पिक तरीका नहीं होगा। क्रोम 100 और इसके बाद वाले वर्जन्स में यूजर्स को लाइट मोड का टॉगल दिखना बंद हो जाएगा। अभी सेटिंग्स में जाने पर यूजर्स को बीते एक महीने में हुई डाटा की बचत की जानकारी भी मिलती है। अगर आप कम मोबाइल डाटा खर्च करते हुए ब्राउजिंग करना चाहते हैं तो ओपेरा मिनी जैसी अन्य ब्राउजिंग ऐप्स की मदद ले सकते हैं।
एंड्रॉयड ऐप को मिले कई नए विजेट्स
हाल ही में गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कुछ नए इंटरनेट ब्राउजर विजेट्स भी लेकर आई है। इन विजेट्स के साथ यूजर्स को टेक्स्ट सर्च, वॉइस सर्च, लेंस सर्च या फिर इनकॉग्निटो टैब ओपेन करने जैसे विकल्प सीधे होमस्क्रीन पर मिल जाएंगे। ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद आपको नए विजेट्स मिलने लगेंगे। नए विजेट्स होमस्क्रीन पर ऐड करने के लिए क्रोम आइकन पर लॉन्ग-टैब कर विजेट्स विकल्प चुनना होगा।
ब्राउजर आइकन में भी बदलाव कर रही है कंपनी
क्रोम ब्राउजर को मॉडर्नाइज करने के लिए आइकन डिजाइन से जुड़ा अपडेट भी दिया जा रहा है। कंपनी इस बदलाव के साथ 'गूगल के मॉडर्न ब्रैंड एक्सप्रेशन' को दिखाने वाली है। अब हर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ब्राउजर के लोगो को कस्टमाइज किया जाएगा। गूगल चाहती है कि इसके आइकन से क्रोम ब्राउजर की पहचान हो, लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इसे अलग तरह से डिजाइन किया जाएगा। कंपनी यूजर्स को उनके प्लेटफॉर्म के हिसाब से मॉडर्न अनुभव देना चाहती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रोम फ्लेक्सिबल और ओपेन-सोर्स ब्राउजर है, यानी कि गूगल ने इंडिपेंडेंट डिवेलपर्स को प्राइवेसी-फोक्स्ड अनुभव देने की अनुमति दे रखी है। अगर आप क्रोम में बेहतर प्राइवेसी चाहते हैं तो क्रोम वेब स्टोर पर जाकर सिक्योरिटी एक्सटेंशंस डाउनलोड कर सकते हैं।