सामने आया गूगल पिक्सल 7 प्रो का फर्स्ट लुक, प्रीमियम डिजाइन के साथ बेहतर कैमरा
बेशक गूगल पिक्सल 7 सीरीज के लॉन्च में अभी कई महीने का वक्त बाकी हो, लेकिन इससे जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं। नई गूगल पिक्सल सीरीज के सबसे पावरफुल मॉडल पिक्सल 7 प्रो के हाई-रेजॉल्यूशन रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इन रेंडर्स में स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक दिखा है। पिक्सल 7 प्रो प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च होगा और इसके रियर पैनल पर पहले से बड़े कैमरा सेंसर्स दिख रहे हैं।
पिक्सल 6 प्रो से मिलता-जुलता डिजाइन
नए गूगल डिवाइस के रेंडर्स स्मार्टप्रिक्स ने लोकप्रिय लीकर ऑनलीक्स के साथ मिलकर शेयर किए हैं। फोन के फर्स्ट लुक से समझ आता है कि इसका डिजाइन पिक्सल 6 सीरीज से मिलता-जुलता होगा। ऐसा लगता है कि गूगल नई पिक्सल सीरीज का डिजाइन पूरी तरह नहीं बदलेगी और पिक्सल 6 प्रो के डिजाइन में ही कुछ छोटे बदलाव कर नया डिवाइस लाएगी। ये बदलाव रियर पैनल पर दिख रहे हैं और कैमरा सेटअप से जुड़े हैं।
पिक्सल 7 प्रो को मिलेगा बड़ा कैमरा अपग्रेड
लीक्स में सामने आया है कि नेक्स्ट-जेनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन को गूगल बड़ा कैमरा हार्डवेयर अपग्रेड दे सकती है। इसके रियर पैनल पर तीन कैमरा सेंसर्स मिल सकते हैं, जिनमें एक वाइड-ऐंगल कैमरा, दूसरा पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और तीसरा अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। वहीं, फ्रंट पैनल पर सैमसंग स्मार्टफोन्स की तरह बीच में सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और फोन पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आ सकता है। कंपनी बेहतर जूम का विकल्प भी यूजर्स को दे सकती है।
नए वर्जन में मिलेगी mmWave विंडो
रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल के अगले फ्लैगशिप फोन में पिछले साल लॉन्च मॉडल की तरह की कर्व्ड किनारे दिए जाएंगे। हालांकि, इस साल इनकी चौड़ाई और मोटाई पहले से ज्यादा हो सकती है। 9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नए स्मार्टफोन वर्जन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए mmWave विंडो दी जाएगी। इससे पहले पिक्सल 6 में कंपनी ने स्मार्टफोन के ऊपर mmWave एंटिना के लिए प्लास्टिक स्ट्रिप दी थी।
ऐसे होंगे पिक्सल 7 प्रो के स्पेसिफिकेशंस
अफवाहों और लीक्स की मानें तो गूगल पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच या 6.8 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, पंच-होल डिजाइन के साथ मिल सकता है। कंपनी हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इसमें OLED डिस्प्ले दे सकती है। पिक्सल 7 प्रो के अन्य स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं। बता दें, पिक्सल 6 प्रो को 6.7 इंच QHD+ LTPO LOED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था और यह फोन 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
साल की दूसरी छमाही में होगा लॉन्च
गूगल हर साल अपनी पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स अक्टूबर में लॉन्च करती है।
इस साल भी दूसरी छमाही में नए पिक्सल 7 सीरीज मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे।
हालांकि, गूगल अपने पिक्सल 7 सीरीज भारतीय मार्केट में लेकर आएगी या नहीं, अब तक साफ नहीं है।
कंपनी ने साल 2018 में पिक्सल 3 सीरीज के बाद से ही भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन्स नहीं लॉन्च किए हैं।
इस साल भारत में गूगल पिक्सल 6a जरूर लॉन्च हो सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल पिछले कई साल से भारत में अपने फ्लैगशिप मॉडल्स नहीं उतार रही। हाल ही में गूगल पिक्सल 4a को भी गूगल स्टोर से हटा दिया गया, जबकि पिक्सल 5a को भारत में नहीं लॉन्च किया गया है।