स्पॉटिफाइ ऐप हटाने जा रही है दो साल पुराना यह फीचर, ढेरों यूजर्स बदलाव से नाराज
लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाइ की ओर से ड्राइविंग के दौरान म्यूजिक सुनने से जुड़ा फीचर हटाने का फैसला किया गया है। कार व्यू नाम का यह फीचर स्पॉटिफाइ ने साल 2019 में एंड्रॉयड और iOS ऐप में शामिल किया था। कार व्यू फीचर के साथ यूजर्स को ऐप की क्विक सेटिंग्स और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल्स बड़े साइज में दिखाए जाते थे, जिससे ड्राइविंग करते वक्त उनका ध्यान फोन की स्क्रीन के बजाय रास्ते पर रहे।
स्पॉटिफाइ मॉडरेटर ने किया कन्फर्म
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉटिफाइ फीचर हटाए जाने की बात ऐप के कम्युनिटी पेज पर एक मॉडरेटर की ओर से दिए गए जवाब में कन्फर्म हुई है। एक क्वेरी के जवाब में मॉडरेटर ने लिखा, "हम कन्फर्म कर सकते हैं कि हम कार व्यू फीचर को रिटायर कर रहे हैं। हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम इसमें सुधार नहीं करना चाहते कि हमारे यूजर्स ड्राइविंग करते वक्त किस तरह स्पॉटिफाइ पर म्यूजिक सुनते हैं।"
एंड्रॉयड ऐप से नाउ प्लेइंग फीचर भी हटेगा
कम्युनिटी पेज पर एक अन्य मॉडरेटर ने कन्फर्म किया है कि स्पॉटिफाइ की ओर से नाउ प्लेइंग फीचर भी हटाया जा रहा है। इस फीचर का फायदा यूजर्स को स्पॉटिफाइ की एंड्रॉयड ऐप में मिलता था। नाउ प्लेइंग के साथ यूजर्स को प्लेबैक कंट्रोल्स और बेसिक ऑप्शंस मेन्यू बार के नीचे ही मिल जाते थे। यहीं से ट्रैक प्ले, पॉज और स्किप किया जा सकता था और इसपर टैप करते ही ज्यादा विकल्प दिखने लगते थे।
ढेरों यूजर्स इस बदलाव से नाखुश
कुछ यूजर्स को स्पॉटिफाइ की ओर से किए गए बदलाव से फर्क नहीं पड़ रहा तो वहीं बाकी इससे बेहद नाराज हैं। साल 2019 से ही ड्राइविंग के दौरान कार व्यू इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने कहा है कि स्पॉटिफाइ अपने कार थिंग डिवाइस की बिक्री बढ़ाने के लिए यह बदलाव कर रही है। बता दें, स्पॉटिफाइ कार थिंग केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध डिवाइस है, जिसे कार में अटैच किया जा सकता है।
गूगल असिस्टेंट की मदद ले सकते हैं आप
मॉडरेटर ने ओरिजनल कॉमेंट में लिखा, "कुछ समय के लिए इंतजार करें और धैर्य रखें। जब तक हम ड्राइविंग के दौरान आपका अनुभव बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं, विकल्प के तौर पर आप गूगल असिस्टेंट की मदद से हैंड्स-फ्री म्यूजिक सुन सकते हैं।" बता दें, गूगल असिस्टेंट के ड्राइविंग मोड फीचर में म्यूजिक प्लेबैक से जुड़े विकल्प भी मिल जाते हैं। साफ नहीं है कि स्पॉटिफाइ कार व्यू के विकल्प में कोई नया फीचर लाएगी या नहीं।
ऐप में शामिल किया गया रियल-टाइम लिरिक्स फीचर
हाल ही में स्पॉटिफाइ रियल-टाइम लिरिक्स फीचर लेकर आई है। यह फीचर पहले चुनिंदा देशों में मिल रहा था और अब सभी के लिए रोलआउट किया गया है। यूजर्स ऐप में दिखने वाले गानों के लिरिक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसकी म्यूजिक लाइब्रेरी में मौजूद ज्यादातर गानों को नए फीचर का सपोर्ट मिल जाएगा। रियल-टाइम लिरिक्स फीचर का फायदा उन्हें भी मिलेगा, जिनके पास स्पॉटिफाइ प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं है।