
भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी A53 5G, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A53 5G को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के पुराने गैलेक्सी A52 5G का सक्सेसर है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी A73 5G और गैलेक्सी A33 5G के साथ पेश किया था।
फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 120Hz स्क्रीन, वॉटर रेसिस्टेंट बिल्ड क्वालिटी, पीछे की तरफ चार कैमरे, 5G कनेक्टिविटी और 5,000mAh की बैटरी है।
डिजाइन और डिस्प्ले
इस फोन में होगी 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G में पतले बेजेल्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फ्रंट में पंच-होल कट-आउट है। प्राइमरी कैमरे के लिए एक आयताकार क्वॉड कैमरा यूनिट है।
यह स्मार्टफोन IP67 रेटेड है, जिसका मतलब होता है कि यह पानी और धूल प्रतिरोधी है।
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच की FHD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित होगी।
कैमरा
गैलेक्सी A53 5G में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैससंग गैलेक्सी A53 5G में पीछे की तरफ चार सेंसर्स वाला आयताकार कैमरा यूनिट दिया गया है, इसमें OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। इसके साथ सेटअप में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, पांच मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और पांच मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है।
इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पंच-होल डिस्प्ले में मौजूद है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
इस फोन में है एग्जिनॉस 1280 प्रोसेसर
गैलेक्सी A53 5G में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 5nm एग्जिनॉस 1280 प्रोसेसर है और यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित One UI 4.1 के साथ काम करता है।
यह डिवाइस 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट्स में आता है, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो टाइप-C पोर्ट के माध्यम से 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कीमत
जानें सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G की कीमत 6GB+128GB मॉडल के लिए 34,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये है।
यह फोन ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और पीच सहित चार रंगों में बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध होगा।
यह फोन कंपनी की आधिकारिक साइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा 25 मार्च से ग्राहक इसे सैमसंग के ई-स्टोर, अधिकृत रीटेल आउटलेट और ऑनलाइन बिक्री पार्टनर्स से भी खरीद पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G को प्री-बुक करने वाले ग्राहक को खरीदने के दौरान 3,000 रुपये का कैशबैक या फिर 2,000 रुपये का सैमसंग फाइनेंस+कैशबैक ऑफर मिलेगा। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा।