AI होगा हमारे जीवनकाल का सबसे बड़ा बदलाव, पेरिस समिट में बोले गूगल CEO सुंदर पिचई
क्या है खबर?
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने पेरिस में हो रहे AI एक्शन समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपने विचार साझा किए हैं।
उन्होंने कहा कि AI हमारे समय का सबसे बड़ा बदलाव है और यह इंटरनेट से भी ज्यादा लोगों को सूचना तक पहुंचने में मदद करेगा।
पिचई ने बताया कि AI ने कंप्यूटिंग और मोबाइल टेक्नोलॉजी को भी पीछे छोड़ दिया है और अभी हम AI युग के शुरुआती दिनों में हैं।
क्षमताएं
गूगल का जेमिनी 2.0 और AI की नई क्षमताएं
पिचई ने गूगल के नए AI मॉडल जेमिनी 2.0 के बारे में बताया, जो टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो और कोड को एक साथ प्रोसेस कर सकता है।
उन्होंने कहा कि AI अब दस्तावेजों को ऑडियो में बदलने और वैज्ञानिक शोध में मदद करने में सक्षम है।
उन्होंने अल्फाफोल्ड प्रोजेक्ट का उदाहरण दिया, जिसने कैंसर रिसर्च और वैक्सीन विकास में बड़ी मदद की है। पिचई ने यह भी बताया कि AI की लागत तेजी से घट रही है।
चेतावनी
AI के खतरों पर पिचई की चेतावनी
पिचई ने AI के फायदों के साथ-साथ इसके खतरों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि AI का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए सख्त नियम और नैतिक दिशा-निर्देश जरूरी हैं।
उन्होंने सरकारों से AI शिक्षा और रिसर्च में निवेश बढ़ाने की अपील की, ताकि इसका सही दिशा में उपयोग हो।
हालांकि, गूगल ने हाल ही में अपनी नीति बदली है और अब वह AI तकनीक के सैन्य और निगरानी कार्यों में इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाएगी।
समिट
पेरिस AI समिट में वैश्विक नेताओं की भागीदारी
पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट में दुनियाभर के नेता, नीति निर्माता और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हुए।
इस समिट की सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, जबकि इसकी मेजबानी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कर रहें।
इसमें OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद हैं।
इस सम्मेलन में AI के भविष्य, इसके सामाजिक और आर्थिक प्रभावों और वैश्विक स्तर पर इसके नियमन पर विस्तार से चर्चा की जा रही है।