Page Loader
गूगल चैट में आया 'हडल' फीचर, यूजर्स इस तरह कर सकते हैं उपयोग
गूगल चैट में आया 'हडल' फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल चैट में आया 'हडल' फीचर, यूजर्स इस तरह कर सकते हैं उपयोग

Nov 28, 2024
09:24 am

क्या है खबर?

गूगल ने गूगल चैट के लिए 'हडल' नामक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे सहकर्मियों के साथ तुरंत कॉल शुरू की जा सकती है। यह फीचर एक साल पहले प्रीव्यू में दिखी थी, लेकिन तब से इसकी कोई जानकारी नहीं थी। अब कंपनी ने इसे शुरू कर दिया है। हडल 6 जनवरी तक सभी गूगल वर्कस्पेस यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगी। यह फीचर टीम के बीच तेज और आसान संचार के लिए डिजाइन किया गया है।

फीचर

स्लैक के हडल जैसा है गूगल का हडल 

गूगल का हडल फीचर स्लैक के हडल जैसा है और इसका नाम भी वही है। आजकल ऑफिस सुइट्स में ज्यादा अंतर नहीं दिखता, लेकिन यह फीचर काम में सहूलियत देता है। पिछले साल बड़े रीलॉन्च के बाद, गूगल ने चैट में जेमिनी AI सारांश, टैगिंग और वॉयस रिकॉर्डिंग जैसी फीचर्स जोड़ी थीं। हालांकि, हडल फीचर पहले आना चाहिए था, लेकिन अब इसे लाना सही फैसला है। यह टीम सहयोग और बातचीत को आसान बनाता है।

तरीका

कैसे करें इस फीचर का उपयोग? 

हडल का उपयोग करना आसान है। इसे शुरू करने के लिए, गूगल चैट के शीर्ष पर ड्रॉपडाउन मेनू पर क्लिक करें और 'स्टार्ट हडल' विकल्प चुनें। यह एक ऑडियो कॉल आमंत्रण खोलेगा। आप इसे गूगल मीट की तरह वीडियो कॉल में बदल सकते हैं। इसमें स्क्रीन शेयर करने की सुविधा है, जिससे आप चैट में मल्टीटास्किंग के दौरान भी पूरा मीटिंग अनुभव ले सकते हैं। यह टीम के साथ तेज और प्रभावी बातचीत का आसान तरीका है।