गूगल ने कुछ लोगों के लिए जारी किया एंड्रॉयड 16, मिलते हैं ये फीचर्स
गूगल ने एंड्रॉयड 16 का डेवलपर प्रीव्यू लॉन्च किया है, जो सिर्फ ऐप डेवलपर्स के लिए है। इसका मकसद है नए फीचर्स और अपडेट के साथ ऐप्स को पहले से परखना, ताकि 2025 में एंड्रॉइड 16 के आधिकारिक लॉन्च के समय सभी ऐप्स बेहतर काम करें। 2025 में एंड्रॉयड 16 के 2 अपडेट होंगे, जिसमें पहला नई सुविधाओं के साथ और दूसरा छोटे बदलाव और बग फिक्स के लिए। आम यूजर्स को बेहतर अनुभव के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
एंड्रॉयड 16 में हैं ये नए फीचर्स
एंड्रॉयड 16 में नए फीचर्स में एम्बेडेड फोटो पिकर शामिल है, जिससे यूजर ऐप्स में गैलरी साझा किए बिना फोटो चुन सकते हैं। स्वास्थ्य रिकॉर्ड एक्सेस फीचर डेवलपर्स को यूजर की सहमति से मेडिकल डाटा तक पहुंचने की अनुमति देता है। गोपनीयता सैंडबॉक्स यूजर डाटा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐप्स की डेटा शेयरिंग को सीमित करता है। डेवलपर्स के लिए आसान ऐप परीक्षण के नए टूल भी जोड़े गए हैं, जो फीचर्स का सुरक्षित परीक्षण सुनिश्चित करते हैं।
डेवलपर्स एंड्रॉयड 16 कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
डेवलपर्स इसे सिस्टम इमेज डाउनलोड और मैन्युअली फ्लैश करके या एंड्रॉयड स्टूडियो का इस्तेमाल करके इंस्टॉल कर सकते हैं। यह नए फीचर्स के साथ ऐप्स को टेस्ट करने में मदद करता है। इंस्टॉल होने के बाद, भविष्य के अपडेट अपने आप आ जाएंगे। अभी एंड्रॉयड 16 सिर्फ ऐप डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। आम यूजर्स को 2025 में बीटा वर्शन का इंतजार करना होगा। यह वर्जन इसलिए डिजाइन किया गया है, ताकि ऐप्स बेहतर तरीके से काम करें।