Page Loader
गूगल ने पेश किया जेमिनी 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल, जटिल कामों को करेगा आसान 
गूगल ने जेमिनी का अगली जनरेशन का AI मॉडल पेश किया है

गूगल ने पेश किया जेमिनी 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल, जटिल कामों को करेगा आसान 

Jan 31, 2025
09:22 am

क्या है खबर?

दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने अगली जनरेशन के फ्लैगशिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जेमिनी 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने जेमिनी चैटबॉट ऐप के चेंजलॉग में मॉडल का खुलासा किया। यह जेमिनी 1.5 प्रो मॉडल की जगह लेगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। इसे ऐसे वक्त पेश किया है, जब चीनी स्टार्टअप डीपसीक के नए AI मॉडल ने हर तरफ धूम मचाई हुई है।

फायदा 

नया AI मॉडल क्या करेगा काम?

कंपनी ने कहा कि जेमिनी 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल गुरुवार से जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो Google के जेमिनी AI फैमिली में अग्रणी मॉडल है। दावा किया गया है कि यह कोडिंग और गणित से संबंधित कार्यों के लिए बेहतर तथ्यात्मकता और दमदार प्रदर्शन प्रदान करना चाहिए। गूगल चेंजलॉग के अनुसार, यह स्क्रैच से एक विशिष्ट कार्यक्रम तैयार करने, जटिल सांख्यिकीय मॉडल या क्वांटम एल्गोरिदम विकसित करने जैसे जटिल कार्यों को आसानी और सटीकता के साथ करेगा।

सुधार 

यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर मॉडल में करेगी सुधार 

गूगल ने यह भी बताया है कि जेमिनी 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल प्रारंभिक पूर्वावलोकन में है। इसमें अप्रत्याशित व्यवहार और गलतियां हो सकती हैं। इसके अलावा, जेमिनी ऐप में उपलब्ध अन्य मॉडल्स के विपरीत यह मॉडल के पास वास्तविक समय की जानकारी तक पहुंच नहीं है और यह ऐप की कुछ विशेषताओं को सपोर्ट नहीं करता है। कंपनी ने यूजर्स से प्रतिक्रिया भी मांगी है, जिससे इसे बेहतर बनाकर अधिक व्यापक रूप से सभी के लिए जारी किया जा सके।