फोल्डेबल फोन में जीमेल और मीट के लिए 2-पैन व्यू लाया गूगल
दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने घोषणा की है कि उसने एंड्रॉयड फोल्डेबल्स के लिए जीमेल का 2-पैन व्यू शुरू किया है। गूगल ने वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा कि बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस में बेहतरीन यूजर अनुभव प्रदान करने के लिए वह फोल्डेबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन या डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए गूगल मीट और जीमेल के लिए 2-पैन व्यू दे रही है। ये यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने के गूगल के मिशन का हिस्सा है।
जीमेल ऐप में चैट टैब भी शामिल
गूगल ने कहा, "इसमें जीमेल ऐप में चैट टैब भी शामिल किया है।" महीने की शुरुआत में गूगल ने घोषणा की थी कि वह जीमेल में एक नई सुविधा शुरू कर रहा है, जो एडमिन को स्पैम फिल्टर को बंद करने और सभी यूजर्स के लिए या खास सेंडर्स के लिए वॉर्निंग बैनर को छिपाने की अनुमति देगा। गूगल ने कहा था कि अपने एंड यूजर्स के साथ फिशिंग-रोधी प्रशिक्षण करते समय इन चेतावनियों को बंद किया जा सकता है।
अलग-अलग प्रोडक्ट्स में कई नए फीचर जोड़ रही है गूगल
इसके अलावा गूगल अपने ब्राउजर क्रोम और मैप आदि में भी कई नए फीचर जोड़ रही है। इसके साथ ही गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी अपने कई प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट कर उनकी कार्यक्षमता और दक्षता को बढ़ा रही है। गूगल ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI के ChatGPT से मुकाबले के लिए अपना AI चैटबॉट बार्ड लॉन्च किया है। हालांकि, बार्ड के एक गलत जवाब से गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट को करोड़ों रूपये का नुकसान हो गया था।
क्रोम के लिए कई नए फीचर की तैयारी
गूगल ने हाल ही में क्रोम के लिए मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर मोड रोलआउट किया है। इस फीचर को क्रोम में डिफॉल्ट रूप से ऑन कर दिया गया है। यूजर्स को अपनी जरूरत के अनुसार मेमोरी और एनर्जी मोड को चालू/बंद करने की सुविधा दी गई है। गूगल क्रोम यूजर्स यदि अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें गूगल की तरफ से दिए गए इन नए फीचर्स को ऑन करके रखना चाहिए।
गूगल मीट के लिए 360 डिग्री फीचर
क्रोम वेब ब्राउजर पर गूगल एक नया फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर और एक टैप पर ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करने का फीचर लाने की तैयारी में भी है। दूसरी तरफ एंड्रॉयड के लिए जीबोर्ड में टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर जोड़ने की तैयारी गूगल कर रहा है। इस फीचर से शब्दों को तस्वीरों में बदला जा सकेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप गूगल मीट के लिए भी एक नया फीचर पेश किया गया है, जिससे बैकग्राउंड में 360 डिग्री वीडियो का उपयोग कर सकेंगे।