जीमेल से किसी को भेज दिया है गलत ईमेल तो ऐसे करें अनडू, जानें तरीका
क्या है खबर?
आज के समय में ऑफिस के काम के अलावा अन्य कई कामों के लिए भी जीमेल की जरूरत होती है। लोगों की जरूरत के लिए इसमें कई सुविधाएं दी गई हैं।
कई बार ऐसा होता है कि कोई ईमेल गलती से किसी और को सेंड जाता है या फिर उसमें आप कुछ गलत लिख देते हैं।
जीमेल ऐसे ईमेल को वापस लेने का ऑप्शन भी देती है। इसके उपयोग के लिए आपको सेटिंग में जाकर बदलाव करना होगा।
सेटिंग
सेटिंग में जाएं
जीमेल द्वारा रीकॉल ईमेल फीचर का उपयोग करने के लिए आपको जीमेल ओपन कर सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा।
उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे। यहां जनरल ऑप्शन में जाकर स्क्रॉल डाउन कर नीचे 'अनडू सेंड' का ऑप्शन मिलेगा।
बता दें कि इसके इनेबल होने पर आपको भेजे किए हुए ईमेल को वापस लेने के लिए पांच सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक का समय मिलेगा।
स्टेप्स
चुन सकते हैं ये ऑप्शन्स
इसका मतलब है कि आप पांच से 30 सेकंड के अंदर भेजे गए ईमेल को वापस ले सकते हैं। डिफॉल्ट रुप से यह समय पांच सेकंड सेट होता है।
आप अपने अनुसार पांच सेकंड, 10 सेकंड, 20 सेकेंड और 30 सेकंड का समय सेट कर सकते हैं।
समय चुनने के बाद नीचे जाकर सेव चेंजेज पर टैप कर दें। अब से कोई भी ईमेल भेजने पर आपको स्क्रीन पर नीचे व्यू मैसेज और अनडू का ऑप्शन मिलेगा।
जानकारी
ईमेल वापस के लिए अनडू पर टैप करें
भेजे गए ईमेल को वापस लेने के लिए आपको नीचे आ रहे अनडू ऑप्शन पर टैप करना होगा। ध्यान रखें कि यह ऑप्शन उतने समय के लिए ही उपलब्ध होगा, जितना समय आपने चुना होगा।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स भी हैं शानदार
इसके अलावा भी जीमेल में कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनका उपयोग कर लोग आसानी से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
वे सेटिंग में जाकर कीबोर्ड शॉर्टकट्स को इनेबल कर सकते हैं। इसके बाद वे कीबोर्ड के जरिये आसानी से जीमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं अगर आप जीमेल में गूगल मीट का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो इसे डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे।