जीमेल, डॉक्स समेत गूगल की कई सर्विस डाउन, यूजर्स को हो रही परेशानी
भारत समेत दुनिया के कई देशों में गूगल की जीमेल, डॉक्स आदि सर्विस डाउन चल रही हैं। कई यूजर्स ने अपने अकाउंट में लॉग-इन न होने और अटैचमेंट न भेजे जाने की शिकायत की है। लोग इसे लेकर ट्वीट भी कर रहे हैं। गूगल ने भी सर्विस में परेशानी होने की बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसकी टीम मामले को देख रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी वजह की जानकारी नहीं दी है।
भारत, यूरोप, जापान और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स ज्यादा प्रभावित
सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों को देखते हुए लग रहा है कि जीमेल से मेल नहीं जा पा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जब वो मेल भेज रहे हैं तो 'ऊप्स समथिंग वेंट रॉन्ग। रीसेंट चेंजेज मे नोट हेव बीन सेव्ड' लिखा एरर आ रहा है। ऐसा खासकर उन मेल्स के साथ हो रहा है, जिसमें अटैचमेंट भेजी जा रही हैं। डाउनडिटेक्टर के हिसाब से भारत, यूरोप, जापान, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।
जीमेल के अलावा ये सर्विस हैं डाउन
जीमेल के अलावा गूगल की दूसरी सर्विस भी डाउन चल रही हैं। इनमें गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल वॉइस, गूगल चैट और गूगल मीट को इस्तेमाल करते हुए भी यूजर्स को परेशानी आ रही है। गूगल का डैशबोर्ड भी इन्हें 'डिसरप्टेड' दिखा रहा है। जीमेल का डाउन होना इसलिए ज्यादा परेशान करने वाला है क्योंकि अधिकतर लोग घरों से ऑफिस का काम कर रहे हैं और इससे उनका काम प्रभावित हो रहा है।
गूगल का मामले पर क्या कहना है?
दूसरी तरफ गूगल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गूगल का कहना है कि यूजर्स को जीमेल में मेल भेजने, मीट में रिकॉर्डिंग, ड्राइव में फाइल क्रिएट करने और गूगल चैट में मैसेज पोस्ट करने में परेशानी हो रही है। गूगल का कहना है कि उसकी टीम मामले को देख रही है, लेकिन यह नहीं बताया है कि ऐसा किस वजह से हुआ है और सर्विस बहाल होने में कितना समय लगेगा।
जीमेल डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार
बीते महीने भी डाउन हुई थी जीमेल
बीते महीने भी जीमेल इसी तरह डाउन हुई थी, जिसके कारण यूजर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। तब कई घंटों तक प्रभावित रहने के बाद सर्विस सुचारू रूप से बहाल हुई थी।