Page Loader
गूगल क्रोम ब्राउजर में जल्द मिलेगा बेहतरीन फीचर, एक टैप पर डिलीट कर सकेंगे ब्राऊजिंग हिस्ट्री
क्रोम ब्राउजर यूजर्स एक टैप में अंतिम 15 मिनट के ब्राऊजिंग हिस्ट्री को डिलीट कर सकेंगे

गूगल क्रोम ब्राउजर में जल्द मिलेगा बेहतरीन फीचर, एक टैप पर डिलीट कर सकेंगे ब्राऊजिंग हिस्ट्री

Feb 06, 2023
09:56 am

क्या है खबर?

गूगल क्रोम ब्राउजर में गोपनीयता और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रही है। क्रोमस्टोरी के मुताबिक, गूगल एंड्रॉयड के लिए अपने क्रोम ब्राउजर में एक नया फीचर जोड़ सकती है, ताकि यूजर्स के लिए अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करना आसान हो सके। नए फीचर के तहत, क्रोम ब्राउजर यूजर्स एक टैप में अंतिम 15 मिनट की ब्राऊजिंग हिस्ट्री को डिलीट कर सकेंगे।

प्रक्रिया

गूगल क्रोम ब्राउजर पर क्विक डिलीट कैसे इनेबल करें?

नया फीचर रोल आउट होने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर यूजर्स क्रोम के तीन-डॉट्स ओवरफ्लो मेनू में नया 'क्विक डिलीट' विकल्प देख सकेंगे। यहां क्लिक कर यूजर्स अपने आखिरी 15 मिनट के ब्राउजिंग डाटा को जल्दी से डिलीट कर सकेंगे। यह एक-एक करके हिस्ट्री के सभी सर्च किये गए लिंक को हटाने की परेशानी को खत्म कर देगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो कुछ गोपनीय जानकारी खोज रहे हैं।