क्रोम ब्राउजर के लिए गूगल लाया 'मेमोरी और एनर्जी' सेवर मोड, बचाएगा लैपटॉप की बैटरी
गूगल अपने वेब ब्राउजर क्रोम को बेहतरीन बनाने के लिए मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर मोड को रोलआउट करने जा रहा है। गूगल ने मैक, विंडोज और लिनक्स के लिए दिसंबर में मेमोरी और एनर्जी सेवर मोड पेश किया था, अब इसे व्यापक तौर पर जारी किया है। गूगल ने नए फीचर को क्रोम में डिफॉल्ट रूप से ऑन कर दिया है। यूजर्स को अपनी जरूरत के अनुसार मेमोरी और एनर्जी मोड को चालू/बंद करने की सुविधा दी गई है।
लैपटॉप के मेमोरी की बचत करता है 'मेमोरी सेवर'
गूगल क्रोम यूजर्स यदि अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें गूगल की तरफ से इन नए फीचर्स को ऑन करके रखने की सलाह दी गई है। गूगल के मुताबिक, मेमोरी सेवर फीचर इनएक्टिव टैब से ऑटोमैटिक तरीके से मेमोरी खाली कर देता है। ये फीचर ऐसे टैब को अनलोड कर देता है जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा, लेकिन वो मेमोरी की खपत कर रहे हैं। इससे लैपटॉप की मेमोरी बचाने में मदद मिलती है।
30 प्रतिशत कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है नया फीचर
मेमोरी सेवर मोड क्रोम यूजर्स को ऐसी वेबसाइट की सलाह देता है, जिन पर इस फीचर का प्रभाव ही नहीं पड़ता। ये ऐसी वेबसाइट होती हैं जो रियल टाइम में जानकारी अपडेट करती हैं। कुल मिलाकर ये नया फीचर मेमोरी की खपत को कम करके क्रोम ब्राउजर के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। गूगल के मुताबिक, मेमोरी सेवर के जरिए क्रोम 30 प्रतिशत कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है। इससे आपका वीडियो और गेमिंग टैब आसानी से चालू रहेगा।
डिवाइस की बैटरी बचाता है 'एनर्जी सेवर' मोड
एनर्जी सेवर मोड डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए तैयार किया गया है। इस फीचर को ऑन करने पर ये ब्राउजर की बैकग्राउंड एक्टिविटी को कम करता है और वीडियो के फ्रेम रेट को डिसेबल करके पॉवर की बचत करता है। एनर्जी सेवर मोड को सेट करने के 2 ऑप्शन दिए गए हैं। पहला जब बैटरी 20 प्रतिशत से कम हो और दूसरा जब लैपटॉप को अनप्लग किया जाए, तब एनर्जी सेवर ऑन हो।
'मेमोरी और एनर्जी' सेवर को बंद करने का तरीका
गूगल ने इन दोनों ही फीचर को डिफॉल्ट रूप से चालू कर दिया है, लेकिन यदि आप इन्हें बंद करना चाहते हैं तो क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाएं। अब लेफ्ट साइडबार पर जाकर परफॉर्मेंस पर क्लिक करें। यहां से आप मेमोरी सेवर या एनर्जी सेवर मोड को चालू या बंद कर सकते हैं। अगर आपको अभी ये फीचर नहीं मिला तो नई क्रोम अपडेट का इंतजार करें।