जीमेल में गूगल मीट का नहीं करना चाहते उपयोग तो ऐसे करें डिसेबल
कुछ दिनों पहले गूगल ने एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए जीमेल में मीट वीडियो कॉन्फ्रेंस प्लेटफॉर्म को जोड़ा था। अब वीडियो कॉलिंग करने के लिए आप जीमेल में गूगल मीट का उपयोग कर सकते हैं और अपने साथियों को इनवाइट भेज सकते हैं। गूगल मीट का ऑप्शन जीमेल ऐप ओपन करते ही राइट साइड में आता है। अगर आप इसका उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो इसे डिसेबल कर सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें डिसेबल
अगर एंड्रॉयड यूजर्स को जीमेल ऐप में से गूगल मीट को डिसेबल करना है तो इसके लिए उन्हें जीमेल में जाकर सबसे ऊपर दिए जा रहे तीन बिंदुओं यानी हैमबर्ग आयकन पर टैप करना होगा। अब स्क्रॉल डाउन कर नीचे आना होगा और सेटिंग के लिए दिए जा रहे आयकन पर टैप करना होगा। फिर अकाउंट पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको मीट सब सेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस ऑप्शन को करना होगा सिलेक्ट
इसके अंदर जाकर शो द मीट टैब फॉर वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा। इसे सिलेक्ट कर इसे डिसेबल करना होगा। अब जीमेल ऐप में आपको केवल मेल्स का ऑप्शन दिखाई देगा। गूगल मीट डिसेबल हो जाएगा।
iOS यूजर्स इन स्टेप्स को करें फॉलो
आईफोन का उपयोग करने वालों को भी गूगल मीट डिसेबल करने के लिए कई स्टेप्स फॉलो करने हैं। यूजर्स सबसे पहले जीमेल में जाकर हैमबर्ग आयकन पर टैप कर सेटिंग में जाएं। उसके बाद अकाउंट सिलेक्ट करें। अब जनरल का ऑप्शन दिखेगा। उसमें जाकर सब सेक्शन डिसेबल का ऑप्शन आपके सामने आएगा। इसको सिलेक्ट कर डिसेबल कर लें। ऐसा करने के बाद अब आपको जीमले ऐप में सबसे नीचे राइट साइड में गूगल मीट का ऑप्शन नहीं दिखेगा।
कंपनी यह नया फीचर जोड़ने की बना रही योजना
गूगल मीट के बाद अब जीमेल अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर Authentication logos की सुविधा जोड़ने की योजना बना रही है। ईमेल के जरिये होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए तकनीकी डेवलप करने के लिए गूगल ने पिछले साल मैसेज आइडेंटिफिकेशन या BIMI के लिए ब्रांड इंडिकेटर शामिल किए थे। अब कंपनी GSuite में Authentication logos फीचर जोड़ने की सोच रही है। इससे यूजर्स को काफी फायदा होगा और उनका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।