गूगल का AI चैटबॉट जेमिनी हुआ लॉन्च, जानें ये ChatGPT 4 से कितना बेहतर है
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जेमिनी को लॉन्च कर दिया है। गूगल का दावा है कि यह OpenAI के ChatGPT 4 से भी बेहतर है और अधिक काम कर सकता है। नया AI मॉडल टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज और वीडियो समेत कई अन्य जानकारीयों को आसानी से समझ सकता है। कंपनी ने इसे 3 (जेमिनी अल्ट्रा, जेमिनी प्रो और जेमिनी नैनो) वेरिएंट में पेश किया है।
जेमिनी चैटबॉट OpenAI के ChatGPT 4 से कैसे बेहतर है?
जेमिनी चैटबॉट टेक्स्ट और कोड के साथ-साथ इमेज भी बन सकता है और उसे रीड भी कर सकता है। हालांकि, OpenAI के ChatGPT 4 के साथ यूजर इमेज नहीं बना सकते हैं क्योंकि वह केवल टेक्स्ट-आधारित काम करने में सक्षम है। जेमिनी मल्टीटास्किंग करने में भी सक्षम है और एक ही समय में टेक्स्ट इमेज और कोड पर काम कर सकता है। इसके विपरीत ChatGPT यूजर एक ही समय में मल्टीटास्किंग नहीं कर सकते हैं।
जेमिनी बेंचमार्क परीक्षणों में भी ChatGPT से आगे
जेमिनी मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग मॉडल (MMLU) पर आधारित है। यह सवालों का जवाब देने के लिए 57 विषयों की जानकारी का इस्तेमाल करता है। गूगल का कहना है कि जेमिनी मॉडल के अल्ट्रा वेरिएंट ने तर्क करने और तस्वीरों को समझने समेत 32 बेंचमार्क परीक्षणों में से 30 में ChatGPT 4 से बेहतर प्रदर्शन किया है। जेमिनी प्रो ने 8 में से 6 बेंचमार्क परीक्षणों में ChatGPT के मुफ्त वर्जन GPT 3.5 से बेहतर प्रदर्शन किया है।
जेमिनी चैटबॉट अभी यहां रहेगा उपलब्ध
जेमिनी नैनो वर्तमान में पिक्सल 8 प्रो डिवाइस पर उपलब्ध है। यह ऑन-डिवाइस कार्यों को करेगा और इससे मैसेजिंग ऐप में स्मार्ट रिप्लाई दिया जा सकेगा। जैमिनी प्रो अब यूजर्स के लिए बार्ड चैटबॉट में भी उपलब्ध है। यह टेक्स्ट-आधारित काम करने में सक्षम है। जेमिनी अल्ट्रा की मदद से यूजर्स इमेज-आधारित काम भी कर सकेंगे। कंपनी इस मॉडल पर फिलहाल काम कर रही है। इसे अगले साल की शुरुआत में डेवलपर्स और एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा।