Page Loader
कॉमेडियन सारा सिल्वरमैन और 2 लेखकों ने मेटा और OpenAI पर किया मुकदमा, जानिए वजह
दोनों कंपनियों पर भारी जुर्माना लग सकता है (तस्वीर: ट्विटर/@mingooland_news)

कॉमेडियन सारा सिल्वरमैन और 2 लेखकों ने मेटा और OpenAI पर किया मुकदमा, जानिए वजह

Jul 10, 2023
11:32 am

क्या है खबर?

अमेरिकी कॉमेडियन सारा सिल्वरमैन और लेखक रिचर्ड काड्रे और क्रिस्टोफर गोल्डन ने मेटा प्लेटफॉर्म और OpenAI के खिलाफ सैन फ्रांसिस्को संघीय अदालत में कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है। तीनों ने इन दोनों कंपनियों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैंग्वेज मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए कथित तौर पर बिना अनुमति के उनके कंटेंट का उपयोग किया है। फिलहाल OpenAI और मेटा की तरफ से मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

दावा

लेखकों का क्या है दावा?

मेटा पर मुकदमा करने वाले दोनों लेखकों का कहना है कि कंपनी ने अपने लैंग्वेज मॉडल को अवैध रूप से प्राप्त डाटाबेस के जरिए प्रशिक्षित किया है। लेखकों का कहना है कि ये सभी डाटाबेस Z और जेनेसिन जैसे कुछ अन्य शैडो लाइब्रेरी वेबसाइटों के जरिये प्राप्त किये गए हैं। उनकी पुस्तकें टोरेंट सिस्टम के माध्यम से थोक में भी उपलब्ध है। बता दें कि अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो दोनों कंपनियों पर भारी जुर्माना लग सकता है।