
ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए उपलब्ध हुए GPTs, यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा
क्या है खबर?
OpenAI कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि अब GPTs सभी ChatGPT प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।
इस कस्टम GPT को यूजर्स खास कार्यों और प्राथमिकताओं के आधार पर अपनी जरूरत के मुताबिक तैयार कर सकेंगे।
यूजर्स अब बिना किसी कोडिंग जानकारी के गेमिंग या क्रिएटिव डिजाइन जैसे विभिन्न कार्यों के हिसाब से GPT बना सकते हैं।
कस्टम GPT को AI के एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।
बदलाव
AI कस्टमाइजेशन होगा आम
कंपनी की यह पहल रोजमर्रा की गतिविधियों में AI के उपयोग में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।
कस्टम GPT के जरिए बिना तकनीकी की ज्यादा जानकारी न रखने वाले भी AI की प्रगति से लाभ उठा सकेंगे।
वर्तमान में ChatGPT प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध यह सुविधा भविष्य की एक झलक पेश करती है जहां AI कस्टमाइजेशन आम बात है।
GPT का आकर्षण उसकी अडॉप्टिबिलिटी और कस्टमाइजेशन में आसानी है।
गोपनीयता
GPT के साथ यूजर्स की बातचीत रहती है प्राइवेट
OpenAI ने GPT के रोलआउट में गोपनीयता और सुरक्षा पर जोर दिया है। GPT के साथ यूजर्स की बातचीत प्राइवेट रहती है। GPT के निर्माण और इसके वितरण को रोकने के लिए कड़ी नीतियां बनाई गई हैं।
इसके साथ ही OpenAI ने प्लेटफॉर्म की अतिरिक्त सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ाते हुए GPT बिल्डरों के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू की है।
नए GPT में कंपनियों की जरूरतों के हिसाब से उनके लिए AI उपकरण विकसित करने की संभावना है।
उपयोग
GPT को बाहरी डाटा और सिस्टम के साथ किया जा सकता है इंटीग्रेट
शुरुआत से ही GPT को अपनाने वाले लोग पहले से ही उन्हें कई आंतरिक कार्यों के लिए उपयोग कर रहे हैं।
डेवलपर्स के पास API के जरिए GPT को बाहरी डाटा और सिस्टम के साथ इंटीग्रेट करने की अतिरिक्त क्षमता है। यह क्षमता AI मॉडल की उपयोगिता को और बढ़ाती है।
हालांकि, OpenAI इस विकास के सुरक्षा और सामाजिक निहितार्थों को समझते हुए इसे सावधानी से लागू करने के महत्व को भी समझ रही है।
स्टोर
GPT स्टोर के होंगे ये फायदे
GPT के निर्माण के साथ OpenAI GPT स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स अपने GPT को जनता के साथ शेयर कर सकते हैं।
यह पहल AI क्रिएटर्स के एक समुदाय को बढ़ावा देगी और डेवलपर्स को अपने इनोवेटिव GPT को मोनेटाइज करने का भी अवसर प्रदान करेगी।
स्टोर में विभिन्न प्रकार की कैटेगरी होंगी, जो यूटिलिटी और क्रिएटिविटी में बेहतरीन GPT को लोगों की नजर में लाने का काम करेंगी।