#NewsBytesExplainer: ChatGPT या बार्ड, आपके लिए कौन-सा है बेहतर AI चैटबॉट?
क्या है खबर?
टेक जगत में वर्ष 2023 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) छाया है। इसकी चर्चा बीते वर्ष नवंबर 2022 में OpenAI के ChatGPT की लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो गई थी।
ChatGPT के लॉन्च होने के साथ ही AI चैटबॉट को लेकर टेक कंपनियों के बीच होड़ मच गई और फिर गूगल ने AI चैटबॉट बार्ड लॉन्च किया। ये काफी विभिन्न कार्यों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।
जान लेते हैं कि आपके लिए कौन सा AI चैटबॉट बेहतर रहेगा।
क्षमता
इन कार्यों में सक्षम है AI चैटबॉट
AI चैटबॉट के मौजूदा और संभावित खतरों को अनदेखा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह उद्योगों से लेकर ऑफिस और व्यक्ति कार्यों के लिए कई मामलों में बहुत उपयोगी भी है।
जनरेटिव AI पर आधारित ये चैटबॉट गणित, रीजनिंग हल करने से लेकर कोडिंग करने, तस्वीरें बनाने, स्क्रिप्ट राइटिंग, मेल ड्राफ्टिंग आदि में बहुत उपयोगी हैं।
इनके काम करने की गति भी काफी तेज है, जिससे ये कम समय में काफी ज्यादा काम करने में सक्षम हैं।
चैटजीपीटी
ChatGPT बनाए हुए है अपनी जगह
अपनी शुरुआत के बाद से OpenAI का ChatGPT अभी तक चर्चा में है और अब तो यह पहले के मुकाबले और भी ज्यादा पॉवरफुल हो गया है।
ChatGPT पहले GPT-3.5 पर बना था और अब इसका बड़ा लैंग्वेज मॉडल GPT-4 भी उपलब्ध है। हालांकि, GPT-4 के लिए ChatGPT प्लस की सर्विस लेनी होती है, जिसके लिए हर महीने निर्धारित चार्ज देना होता है।
बाजार में अन्य चैटबॉट के आ जाने के बाद भी ChatGPT अपनी जगह बनाए हुए है।
प्लगइंस
ChatGPT के फीचर
ChatGPT के लिए कई तरह के प्लगइन्स हैं जो इसे बड़े डॉक्यूमेंट्स की समरी तैयार करने, यूट्यूब वीडियो बनाने, कोड डेवलप करने, इंटरनेट ब्राउज करने में सक्षम बनाते हैं।
यह विभिन्न विषयों पर आसानी से और तुरंत जानकारी उपलब्ध कराता है।
इसकी पर्सनलाइज्ड कंवर्शेसन किसी की कम्युनिकेशन स्किल को सुधारने के लिए इसे बेहतरीन टूल बनाती है।
कंटेंट तैयार करने से लेकर ग्रामर चेक करने, निबंध तैयार करने सहित प्रूफरीडिंग आदि के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्राइवेसी
प्राइवेसी और सेफ्टी
ChatGPT यूजर्स को अपनी हिस्ट्री हटाने की अनुमति देता है और यह VPN एक्सेस को सपोर्ट नहीं करता है।
इसकी एक कमी यह भी है कि इसका फ्री वर्जन बहुत ज्यादा फीचर नहीं देता है।
इसके अलावा कॉपीराइट से जुड़ी कुछ वजहों के चलते ChatGPT में इंटरनेट ब्राउजिंग फीचर भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
थोड़ा जटिल काम करने पर यह गलत रिजल्ट भी दे सकता है।
बार्ड
अपडेट हो गया है गूगल का बार्ड
ChatGPT के टक्कर में गूगल ने मार्च 2023 में AI चैटबॉट बार्ड पेश किया था। पहले यह गूगल के LaMDA के बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित था। बाद में गूगल ने इसे PaLM में स्थानांतरित कर दिया।
गूगल ने बार्ड की लॉन्चिंग के बाद अभी तक इसमें बड़े सुधार किए हैं।
बार्ड अब 40 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है और यह बोलकर जवाब देने में भी सक्षम है। इस फीचर को स्पोकन रिस्पॉस नाम दिया गया है।
फीचर
इमेज इनपुट क्षमता ने बार्ड को बनाया मल्टी-मॉडल
बार्ड में गूगल लेंस को भी इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स इमेज इनपुट भी अपलोड कर सकते हैं और उससे जुड़ी जानकारी पा सकते हैं। इमेज (तस्वीर) अपलोड करने के बाद उसके लिए कैप्शन बनाने के लिए भी बार्ड से कह सकते हैं।
बार्ड में 2 तस्वीरों के साथ भी इनपुट दिया जा सकता है।
टेक्स्ट और इमेज दोनों तरह की इनपुट क्षमताओं के साथ बार्ड मल्टी-मॉडल बन गया है।
अपडेट
मुफ्त में उपलब्ध है बार्ड
गूगल बार्ड में कंवर्शेसन को पिन करने, लिंक के जरिए प्रतिक्रियाएं शेयर करने और बार्ड की तरफ से दी जाने वाली प्रतिक्रियाओं की टोन और स्टाइल को बदलने की क्षमता शामिल है।
बार्ड यूजर्स अब बार्ड की प्रतिक्रियाओं के टोन और स्टाइल को 5 अलग-अलग सिंपल, लॉन्ग, शॉर्ट, प्रोफेशनल या कैजुअल में बदल सकते हैं।
गूगल बार्ड सभी के इस्तेमाल के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। ChatGPT की तरह इसका कोई प्रीमियम वर्जन नहीं है।
सेफ्टी
बार्ड में है ऑटो-डिलीट हिस्ट्री
गूगल का चैटबॉट लगभग 18 महीनों में यूजर्स की हिस्ट्री को ऑटो-डिलीट करने के विकल्प के साथ आता है। इसमें पिछला कंवर्शेसन फिर से प्राप्त करने की सुविधा नहीं है। बार्ड VPN एक्सेस देता है।
यह भी रिपोर्ट किया गया है कि कई यूजर्स का कहना है कि कभी-कभी बार्ड की प्रतिक्रिया बहुत ही सामान्य होती है।
बार्ड को अभी वेब या ब्राउजर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।