OpenAI अगले हफ्ते लॉन्च करेगी ChatGPT एंड्रॉयड ऐप, गूगल प्ले स्टोर पर हुई लिस्ट
OpenAI एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT ऐप लॉन्च करने के लिए तैयार है। ChatGPT निर्माता ने कहा है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप अगले हफ्ते लॉन्च की जाएगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले ChatGPT ऐप को कंपनी की तरफ से गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया है। यूजर्स आज से ही गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इस ऐप की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
मई में iOS यूजर्स के लिए लॉन्च हुई थी ChatGPT ऐप
OpenAI ने iOS यूजर्स के लिए इसी साल मई महीने में ChatGPT ऐप को पेश किया था। एंड्रॉयड यूजर्स तभी से इसके एंड्रॉयड वर्जन का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने फिलहाल ChatGPT एंड्रॉयड ऐप की सटीक लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें, ChatGPT एक उपयोगी चैटबॉट है, जो आपके सवालों का जवाब दे सकता है और आपसे बातचीत कर सकता है। OpenAI ने इसे 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया था।