बायडू का दावा, एर्नी 3.5 AI मॉडल ने किया ChatGPT से बेहतर प्रदर्शन
क्या है खबर?
चीन की सर्च इंजन दिग्गज कंपनी बायडू ने इस साल अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बॉट एर्नी लॉन्च किया था।
अब बायडू ने दावा किया है कि उसके नए एर्नी 3.5 AI मॉडल ने कई प्रमुख मेट्रिक्स पर OpenAI के ChatGPT से बेहतर प्रदर्शन किया है।
बीजिंग स्थित कंपनी ने बताया कि सरकारी समाचार पत्र चाइना साइंस डेली ने AI मॉडल के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए AGIEval और C-Eval डाटाबेस का उपयोग करके एक टेस्ट किया था।
नया मॉडल
नए मॉडल को लेकर बायडू ने क्या कहा?
बायडू ने कहा है कि उसका नया मॉडल बेहतर प्रशिक्षण और पावर के साथ आता है, जो भविष्य में कठिन कार्यों को कर सकेगा।
कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उसका नया मॉडल प्लगइन्स को सपोर्ट करेगा।
बता दें, प्लगइन्स ऐसी अतिरिक्त एप्लिकेशन हैं, जो बायडू के AI को किसी लंबे टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने या किसी प्रश्न के सटीक उत्तर देने जैसे अधिक कठिन सवालों पर काम करने की अनुमति देंगे।