
सैमसंग के स्मार्टफोन में मिलेगा AI लाइव ट्रांसलेट कॉल फीचर, ये है कंपनी की योजना
क्या है खबर?
सैमसंग अपने स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स देने के लिए गैलेक्सी AI की शुरुआत करेगी।
कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए अपने AI फीचर का एक उदाहरण भी दिया है, जिसे AI लाइव ट्रांसलेट कॉल नाम दिया गया है।
सैमसंग का कहना है कि यूजर्स जैसे ही बोलेंगे उसी समय यानी रियल टाइम में ऑडियो और टेक्स्ट ट्रांसलेशन होगा और यह ट्रांसलेशन डिवाइस पर होगा।
गैलेक्सी AI सैमसंग द्वारा विकसित ऑन-डिवाइस AI और क्लाउड आधारित AI द्वारा संचालित होगा।
लाइव
फोन पर ही होता है ट्रांसलेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, AI लाइव ट्रांसलेशन कॉल सैमसंग के मूल कॉल फीचर में इंटीग्रेट किया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को इस तरह के फीचर को इस्तेमाल करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा।
दूसरी बात यह कि ट्रांसलेशन फोन पर ही होने की वजह से कंटेंट फोन से बाहर कहीं नहीं जाता है। इससे यूजर्स को प्राइवेसी को लेकर भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
सैमसंग
अगले साल की शुरुआत में आएगा गैलेक्सी AI
कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी AI अगले साल की शुरुआत में आएगा। माना जा रहा है कि गैलेक्सी AI फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी S24 लाइनअप वाले स्मार्टफोन में दिए जाएंगे।
दरअसल, कई रिपोर्ट्स में S24 सीरीज को वर्ष 2024 में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है।
कंपनी ने इस सप्ताह एक कार्यक्रम में गॉस नामक अपने जनरेटिव AI मॉडल का प्रदर्शन किया, जो स्पष्ट रूप से अगले साल से कंपनी के आगामी स्मार्टफोन पर कई फीचर प्रदान करेगा।
चिप
सैमसंग ने पेश की ऑन-डिवाइस AI चिप
कंपनी ने हाल ही में प्रीमियम फोन के लिए अपनी नई ऑक्जीनॉस 2400 चिप की भी घोषणा की है। इस चिप में अन्य सुधारों के अलावा ऑन-डिवाइस AI है।
हालांकि, सैमसंग अपने फोन में हमेशा ऑक्जीनॉस चिप का इस्तेमाल नहीं करती है।
अपने अधिकतर प्रीमियम फोन में सैमसंग क्वालकॉम की चिप इस्तेमाल करती है।
क्वालकॉम ने ऑन-डिवाइस AI के साथ अपने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप को कुछ समय पहले ही पेश किया है।
स्मार्टफोन
बढ़ती दिख रही है AI फीचर से लैस स्मार्टफोन की होड़
इसे देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में स्मार्टफोन निर्माताओं के बीच AI फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ देखने को मिल सकती है।
गूगल के पिक्सल 8 सीरीज में पहले से ही AI-संचालित कई फीचर दिए गए हैं।
विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल भी AI को प्रशिक्षित करने के लिए काफी पैसा खर्च कर रही है यानी आईफोन में भी AI आधारित फीचर्स देखने को मिलेंगे।