जल्द लॉन्च होगा शाओमी का मिक्स फोल्ड 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
शाओमी ने पिछले साल अपने मिक्स फोल्ड स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बाजार में इंट्री की थी। कंपनी ने Mi मिक्स फोल्ड को ब्रांड के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन के सक्सेसर, मिक्स फोल्ड 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक नई लीक के अनुसार, मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन को 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
जुलाई 2022 से पहले हो सकता है लॉन्च
लीकस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी एक नई लीक में यह जानकारी दी है कि मिक्स फोल्ड 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि डिजिटल चैट स्टेशन ने अपने पिछली लीक में शाओमी मिक्स फोल्ड 2 के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी साझा किए थे। शाओमी के इस फ्लैगशिप डिवाइस में नए LTPO डिस्प्ले पैनल का उपयोग होगा, जिसका मतलब है कि यह फोन एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है।
फोन में होगा 8.1 इंच का LTPO डिस्प्ले
मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन में 8.1 इंच का LTPO डिस्प्ले होगा, जिसमें 2.5K का स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। मिक्स फोल्ड 2 को मिनी टैबलेट माना जा सकता है क्योंकि डिवाइस की स्क्रीन का आकार लगभग ऐपल आईपैड मिनी (8.3 इंच) जितना ही होगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन के दोनों डिस्प्ले पैनल (अंदर और बाहर का डिस्प्ले) हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे।
फोन में होगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
मिक्स फोल्ड 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर होने की संभावना है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा। इस फोन में फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। स्टाइलस सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और ऐपल आईपैड प्रो दोनों को कड़ी टक्कर दे सकता है, क्योंकि ये दोनों डिवाइस स्टाइलस सपोर्ट के साथ आते हैं।
दो नए डिवाइसेज पर काम कर रही है शाओमी
लीक में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि शाओमी दो अन्य डिवाइसेज पर भी काम कर रही है, जिनका कोडनेम 'थॉर' और 'लोकी' है। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों डिवाइसेज में हाई-एंड कैमरा कॉन्फिगरेशन की सुविधा हो सकती है। इसके अलावा, रिपोर्ट में रेडमी नोट 12 सीरीज जैसे अन्य मिड-रेंज प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। कंपनी मिक्स फ्लिप नाम का एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।