Page Loader
जीमेल ला रही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर, जानें कैसे करेगा काम
गूगल जीमेल के लिए बहुप्रतीक्षित एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर ला रही है

जीमेल ला रही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Dec 19, 2022
04:28 pm

क्या है खबर?

गूगल यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए वेब पर अपनी ईमेल सेवा जीमेल के लिए बहुप्रतीक्षित एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर ला रही है। जीमेल में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुनिश्चित करेगा कि यूजर्स के ईमेल सेन्डर द्वारा एन्क्रिप्ट किए गए हैं और केवल चुने गए रिसीवर ही इसे डिक्रिप्ट कर सकते हैं। कोई तीसरा व्यक्ति, संगठन और ईमेल सर्वर इसे डिक्रिप्ट नहीं कर सकता। यह फीचर वर्तमान में बीटा वर्जन पर उपलब्ध है और जल्द ही सारे यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

जानकारी

बीटा यूजर्स ऐसे ऑन करने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

अगर आप जीमेल के बीटा यूजर हैं तो आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑन करने के लिए सबसे पहले एडमिन कंसोल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सिक्योरिटी, फिर एक्सेस और डाटा नियंत्रण और क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा, किसी भी मेल में क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन जोड़ने के लिए आप मैसेज विंडो पर उपलब्ध लॉक आइकन पर क्लिक कर सकते हैं। बता दें, गूगल जल्द ही एंड्रॉयड और iOS के लिए जीमेल ऐप में भी क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन देगा।