FIFA विश्व कप फाइनल मैच के दौरान टूटा गूगल सर्च का रिकॉर्ड
रविवार रात को FIFA विश्व कप फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया था। इस दौरान गूगल सर्च पर 25 वर्षों में अब तक का सबसे अधिक ट्रैफिक दर्ज किया गया। गूगल के CEO सुंदर पिचई ने आज सुबह ट्वीट किया, 'FIFA विश्व कप के फाइनल के दौरान सर्च ने 25 वर्षों में अब तक का सबसे अधिक ट्रैफिक दर्ज किया, यह ऐसा था जैसे पूरी दुनिया एक चीज के बारे में खोज रही थी।'
मेसी, म्बाप्पे कल सोशल मीडिया पर रहें ट्रेंडिंग
लियोनेल मेसी के नेतृत्व वाले अर्जेंटीना ने कतर के लुसैल स्टेडियम में फ्रांस को रोचक मुकाबले में धूल चटा दी। कल शाम सोशल मीडिया के शीर्ष ट्रेंड में मेसी, म्बाप्पे और FIFA विश्व कप फाइनल शामिल रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने मैच पर नजर रखी और खिलाड़ियों और टीमों के बारे में जानकारी खोजी। भारत विश्व कप नहीं खेल रहा था, लेकिन यहां भी फुटबॉल विश्व कप में काफी दिलचस्पी देखने को मिली।