बेहतरीन कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो स्पार्क 8P स्मार्टफोन, जानें कीमत
क्या है खबर?
बजट सेगमेंट में टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जो टेक्नो स्पार्क 8P के रूप में है।
टेक्नो का यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ है, जिसे 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में कंपनी 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दे रही है।
आइए जानें, टेक्नो स्पार्क 8P में क्या-क्या खास है।
डिस्प्ले
टेक्नो स्पार्क 8P में है 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
टेक्नो का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है। भारत में लॉन्च हुए टेक्नो स्पार्क 8P में 6.6 इंच की फुल HD+ डॉट नॉच स्क्रीन दी गई है।
डिस्प्ले का रेजोल्यूशन (1,080x2,408) पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 480 पिक्सल प्रति इंच (ppi) है।
फोन में कंपनी की तरफ से 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
प्रोसेसर
टेक्नो स्पार्क 8P में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट का इस्तेमाल
टेक्नो स्पार्क 8P स्मार्टफोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दे रही है, जिसे 4GB के LPDDR4X रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। फोन 3GB तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसकी रैम 7GB हो जाती है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HiOS 7.6 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
कैमरा
टेक्नो स्पार्क 8P में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टेक्नो स्पार्क 8P स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरे को फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) f/1.6 अपर्चर लेंस के साथ जोड़ा गया है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कीमत
जानें भारत में टेक्नो स्पार्क 8P की कीमत
भारतीय मोबाइल बाजार में टेक्नो स्पार्क 8P स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।
बाजार में यह फोन चार कलर ऑप्शन- ब्लू, पर्पल, गोल्ड और सियान में उपलब्ध होगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
टेकनो स्पार्क 8P फोन को पिछले साल नवंबर में फिलीपींस में PHP 7,499 (लगभग 10,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टेक्नो मोबाइल लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी, फर्म ने बाद में इसका नाम ट्रांज़िशन होल्डिंग्स में बदल दिया। इसके बाद टेक्नो मोबाइल को अपनी एक सहायक कंपनी बना लिया। टेक्नो मोबाइल हांगकांग में स्थित एक चीनी मोबाइल ब्रांड है।