Page Loader
जीमेल में स्टोरेज फुल की समस्या से बचने के लिए ऐसे लें बैकअप

जीमेल में स्टोरेज फुल की समस्या से बचने के लिए ऐसे लें बैकअप

Jul 21, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

जैसे आप अपने स्मार्टफोन का डाटा, फोटोज, वीडियोज, चैट, कॉन्टैक्ट आदि का बैकअप लेते हैं। उसी प्रकार जीमेल अकाउंट का बैकअप लेना भी जरूरी है। गूगल जीमेल के लिए सीमित स्टोरेज देती है, जिसका उपयोग ईमेल्स और फाइल्स आदि के लिए होता है। इसके अलावा यदि आपको बहुत सारे ईमेल्स अटैचमेंट्स, फोटोज और वीडियोज के साथ आते हैं, तो आपका स्टोरेज जल्द ही फुल हो जाएगा। इसलिए आपको जीमेल अकाउंट का बैकअप लेना चाहिए।

गूगल टेकआउट

गूगल टेकआउट फीचर की ले सकते हैं मदद

गूगल जीमेल के लिए एक फीचर गूगल टेकआउट देती है। इसकी मदद से यूजर्स ईमेल्स का बैकअप लेने के साथ-साथ उन्हें डाउनलोड और ऑफलाइन स्टोर कर सकते हैं। एक बार जब आप अपने सभी ईमेल्स का बैकअप ले लेते हैं, तो जरूरत पड़ने पर अपने जीमेल के स्टोरेज को खाली करने के लिए इनबॉक्स में मौजूद ईमेल्स आदि आसानी से हटा सकते हैं। जीमेल अकाउंट का बैकअप लेना बहुत आसान है।

तरीका

करना होगा यह काम

जीमेल अकाउंट का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूट आदि के ब्राउजर में जाकर myaccount.google.com ओपन करना होगा। ऐसा करने पर आपके स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर कई ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें डाटा और पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन पर टैप करें। अब स्क्रॉल डाउन कर नीचे डाउनलोड, डिलीट और अपने डेटा के लिए योजना बनाएं ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें डाउनलोड डाटा पर टैप करें। यह आपको सीधे गूगल टेकआउट पेज पर ले जाएगा।

टेकआउट पेज

टेकआउट पेज पर सिलेक्ट करें ये ऑप्शन

अब टेकआउट पेज में आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उन सभी पर टिक लगा होगा। इगर आप केवल ईमेल्स का बैकअप चाहते हैं तो बाकी सभी ऑप्शन्स पर टैप कर उन्हें डीसिलेक्ट कर दें। अब ऑलमेल डाटा पर टेप करें। अब दिए जा रहे कई ऑप्शन्स में जिस का बैकअप आप चाहतें हैं, उन्हें सिलेक्ट कर लें। इसके बाद ओके पर टैप करें। इसके बाद सबसे नीचे नेक्स्ट के लिए दी गई बटन पर टैप करें।

जानकारी

फ्रीक्वेंसी, फ़ाइल टाइप और साइज सिलेक्ट करें

इसके बाद फ्रीक्वेंसी, फ़ाइल टाइप और साइज सिलेक्ट करें। अब नीचे दिए जा रहे क्रिएट एक्सपोर्ट बटन पर टैप करें। इसके बाद एक ईमेल के जरिए डाटा डाउनलोड करने की लिंक भेजी जाएगी। इसके अलावा आप अन्य तरीकों से भी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।