हैकर्स से अपने जीमेल अकाउंट को ऐसे रखें सुरक्षित
दुनिया भर में साइबर क्राइम दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है और अब लोगों के प्रोफेशनल अकाउंट्स के साथ-साथ पर्सनल अकाउंट्स भी हैकर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनकी नज़र सबसे पहले जीमेल पर पड़ती है, क्योंकि इसे हैक करने के बाद वो आपके अन्य अकाउंट्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस कारण आपको अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए उसे लॉक करना होगा और यह आप बहुत आसानी से कर सकते हैं।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करना है जरूरी
अपने जीमेल अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग करना चाहिए। इस फीचर को ऑन करने के बाद आप जब भी अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करेंगे तो आपके मोबाइल फोन पर एक टेक्स्ट के जरिए कोड आएगा। उस कोड को दर्ज करने पर ही आप लॉग इन कर पाएंगे। आपके अकाउंट का पासवर्ड पता होने के बाद भी बिना कोड के कोई लॉग इन नहीं कर पाएगा।
कैसे करें इसका उपयोग?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अपना अकाउंट खोलना होगा और फिर नेविगेशन पैनल में सिक्योरिटी के लिए दिए गए ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद टू स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करें। अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे तरीके से वेरिफिकेशन करना होगा।
गूगल पासवर्ड चेक इंस्टॉल करें
अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए क्रोम ब्राउजर पर जाकर पासवर्ड चेक फीचर का उपयोग करें। इसकी मदद से आप जान सकते हैं पासवर्ड और यूजरनेम को किसी ने हैक तो नहीं कर लिया है। इसका उपयोग करने के लिए आपको क्रोम वेब स्टोर पर जाकर पासवर्ड चेकअप सर्च कर उसे इंस्टॉल करना होगा। अब अगर आपका पासवर्ड असुरक्षित है तो लॉग इन करने पर आपको वॉर्निंग और पासवर्ड चेंज करने की सलाह मिलेगी।
अकाउंट ऐक्टिविटी चेक करते रहें
अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको समय-समय पर अकाउंट एक्टिविटी चेक करते रहना चाहिए। इसके लिए कंप्यूटर में लॉग इन करने के बाद आपको राइट साइड में डिटेल्स पर टैप करना होगा। अब एक पॉप-अप विंडो खुलकर आएगी, जिसमें आपकी अकाउंट ऐक्टिविटी दिखेगी। आप देख पाएंगे कि किस लोकेशन और डिवाइस से कब-कब लॉग इन किया गया है। अगर उसमें आपको कोई भी गड़बड़ी दिखे तो पासवर्ड बदल दें।