भारत में लॉन्च हुआ नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
नोकिया कंपनी ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया C21 प्लस लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन को Unisoc SC9863A प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 4GB तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। आइए जानते हैं कि भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत क्या है।
नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन में है 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले
नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेजोल्यूशन 720x1600 है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की ऊंचाई 8.55mm, लंबाई 164.8mm, चौड़ाई 75.9 mm और वजन 191 ग्राम है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर तीन दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
नोकिया C21 प्लस में Unisoc SC9863A प्रोसेसर का इस्तेमाल
नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन मेंं कंपनी की तरफ से Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर 1.6GHz प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB तक की रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए IMG8322 GPU है। यह फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE Cat4, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
नोकिया C21 प्लस में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन में दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
भारत में नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन की कीमत
भारत में नोकिया C21 प्लस स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 3GB+32GB की कीमत 10,299 रुपये तय की गई है। यह फोन 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी है, जिसकी कीमत 11,299 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन- डार्क सियान और वार्म ग्रे में खरीद जा सकता है। यह फोन Nokia.com पर उपलब्ध है और जल्द ही ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर से खरीदा जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट से फोन खरीदने पर सीमित समय के लिए नोकिया वायर्ड ईयरफोन्स यूजर को फ्री दिए जाएंगे। जियो यूजर्स को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा 4,000 रुपये के अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे।