अपने ब्राउजर से कैश, कुकी और हिस्ट्री करें साफ, तेज होगा कंप्यूटर
क्या है खबर?
इंटरनेट सर्फिंग आसान बनाने के लिए टेंपरेरी वेबसाइट डाटा, इमेजेस और डॉक्यूमेंट्स कैश के तौर पर सेव हो जाते हैं, जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल को धीमा कर देते हैं।
अपने कंप्यूटर के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए आपको अक्सर अपने ब्राउजर के कुकीज, कैश और हिस्ट्री को साफ करते रहना चाहिए।
आइए जानें, गूगल क्रोम, सफारी और मोजिला फायरफॉक्स से कुकीज, कैश और हिस्ट्री कैसे साफ करते हैं।
जानकारी
जानें ब्राउजर में कैश, कुकीज और हिस्ट्री का काम
कुकीज समय बचाने और डाटा बचाने में बहुत ज्यादा हेल्प करती है, क्योंकि यह हमारे द्वारा सर्च की गई वेबसाइट को फाइल को रूप में सेव कर देती है।
कैश किसी भी वेबसाइट के एक पृष्ठ को सेव कर लेता है, ताकि दोबारा उस वेबसाइट पर जाने पेज लोड होने में ज्यादा समय न लगे। हालांकि, यह किसी वेबसाइट के नए पेज को देखने से रोकता है।
इसके अलावा हिस्ट्री का काम सर्च की गई साइट्स को सेव करना है।
#1
गूगल क्रोम से कैश, कुकी और हिस्ट्री साफ करने का तरीका
सबसे पहले अपने PC पर गूगल क्रोम खोलें और ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट बटन पर क्लिक करें।
अब यहां पर हिस्ट्री ऑप्शन को चुनें।
अगली स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां से क्लियर ब्राउजिंग डाटा को चुनें।
ऐसा करने के बाद आपको एडवांस वाले ऑप्शन पर जाना है और टाइम रेंज में ऑल टाइम, टुडे, लास्ट 24 घंटे में से किसी एक का चयन करें।
अब क्लियर डाटा पर क्लिक कर दें।
#2
सफारी से कैश, कुकी और हिस्ट्री साफ करने का तरीका
गूगल क्रोम के अपेक्षा सफारी में आसानी से कैश, कुकीज और हिस्ट्री साफ कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले सफारी के ऊपरी तरफ दाईं और दिए गए तीन डॉट यानि मेन्यू पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां पर एक ही बार में सब कुछ साफ करने का ऑप्शन क्लियर हिस्ट्री मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
अगर आप डिलीज होने वाली चीजों पर कंट्रोल चाहते हैं तो प्रीफरेंस को भी चुन सकते हैं।
#3
मोजिला फायरफॉक्स से कैश, कुकी और हिस्ट्री साफ करने का तरीका
सबसे पहले मोजिला फायरफॉक्स ओपन करें और ऊपरी दाईं तरफ दिख रहे तीन लाइन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू ओपन होगा, जिसमें यूजर्स को हिस्ट्री ऑप्शन चुनना होगा।
अब यहां से आपको क्लियर रिसेंट हिस्ट्री पर जानाा होगा।
ऐसा करने के बाद टाइम रेंज टू क्लियर को चुनें।
नए पेज पर ऐवरीथिंग और डिटेल्स में कुकीज और कैश को सेलेक्ट करें।
क्लियर नाउ बटन पर क्लिक करने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
जानकारी
ध्यान देने वाली बात
अगर आप अपने ब्राउजर के कैशे, कुकीज और हिस्ट्री को साफ करते हैं ,तो बाद में थोड़ी परेशानी का सामना करना होगा। दरअसल, उपयोग होने वाली वेबसाइट पर यूजर्स को दोबारा लॉगिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।